×

सहारनपुर जातीय दंगे के आरोपी को कांग्रेस का समर्थन, राजबब्बर करेंगे मुलाकात

Rishi
Published on: 9 Jun 2017 6:35 PM IST
सहारनपुर जातीय दंगे के आरोपी को कांग्रेस का समर्थन, राजबब्बर करेंगे मुलाकात
X

सहारनपुर : सहारनपुर जातीय दंगे के आरोपी और भीम आर्मी एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस दौरान चंद्रशेखर का समर्थन करने वाले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक इमरान मसूद ने चंद्रशेखर से जेल पहुंचकर मुलाकात की। चंद्रशेखर ने जेल से ही जिले के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ज्ञात हो, कि विगत 5 मई, 9 मई और 23 मई को हुए जातियों के संघर्ष के बाद भीम आर्मी के संस्थापक अधिवक्ता चंद्रशेखर आजाद फरार चल रहा था। गुरुवार को चंद्रशेखर को हिमाचल प्रदेश पुलिस और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के बाद हिमाचल प्रदेश के डलहौली से उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह बाहर निकल कर बाजार की ओर जा रहा था।

देर रात सहारनपुर पुलिस चंद्रशेखर को लेकर सहारनपुर पहुंची। आज सुबह उसे भारी सुरक्षा बल के साथ सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिस वक्त उसे जिला जेल से सीजेएम कोर्ट में लाया जा रहा था, उस वक्त जिला जेल को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जिला जेल और सिविल कोर्ट तक के मार्ग को पूरी तरह पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों से पाट दिया गया था। सीजेएम कोर्ट ने चंद्रशेखर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है।

इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक इमरान मसूद ने चंद्रशेखर के भाई कमल किशोर, मां कमलेश व बहन प्रतिभा को साथ लेकर जिला जेल में चंद्रशेखर से मुलाकात की और हालचाल जाना। इन लोगों के हवाले से चंद्रशेखर ने जिले की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। बाद में इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि पहले पुलिस प्रशासन ने चंद्रशेखर को नक्सली करार दे दिया था, लेकिन जब इसके कोई संबंध नहीं निकले तो अब चंद्रशेखर का चरित्र हनन किया जा रहा है, पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को कतई सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर की गर्ल्स फ्रेंड की कहानी तैयार कर पुलिस चंद्रशेखर का चरित्र हनन कर रही है। इमरान मसूद ने बताया कि चंद्रशेखर से मुलाकात करने के लिए आगामी 11 जून को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस नेता एवं एसटीएससी आयोग के पूर्व चेयरमैन पीएल पुनिया सहारनपुर आ रहे हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story