×

आजम ने अपनी ही पार्टी को बता दिया डूबता जहाज, कहा- भाग रहे 'चूहे'

By
Published on: 29 Aug 2016 12:21 PM IST
आजम ने अपनी ही पार्टी को बता दिया डूबता जहाज, कहा- भाग रहे चूहे
X

रामपुर: नगर विकास मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सपा को डूबता हुआ जहाज बता दिया है। कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और सपा के नेता (बीजेपी) में जा रहे है इस सवाल पर आजम ने कहा कि जब जहाज में सुराख हो जाता है और डूबने का खतरा बढ़ जाता है। उस समय सबसे पहले चूहे भागते हैं।

यह भी पढ़ें....बुलंदशहर गैंगरेप: SC ने आजम खान को लगाई फटकार, यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

आजम ने कहा कि अब ऐसे लोगों को यह अच्छा अंदेशा होगा। उन्हें शायद टिकट न मिले इसलिए वो तो भागेंगे ही।

यह भी पढ़ें.... आजम ने जयाप्रदा को ‘आम्रपाली’ बताया, अमर को डांस देखने की दी नसीहत

कारसेवकों पर मुलायम के बयान पर आजम ने दी सफाई

-वह कुबूलनामा है ... हमने हमेशा यह कहा है कि एक व्यक्ति भी अगर मारा जाता है तो उसका दुःख होता है।

यह भी पढ़ें.... आजम ने यूं बयान की अपनी हालत, कहा-बोलूं तो मां मारी जाय न बोलूं तो बाप कुत्ता खाए

-जो सानिहा (हादसा)हुआ था उसकी ख़ुशी नहीं है, लेकिन वो कानून की ज़रुरत थी। वो मुलायम सिंह ने गोली नहीं चलाई थी।

-वहां पर मौजूद अधिकारीयों ने जो निर्णय लिया था उसके नतीजे में ऐसा हुआ।

यह भी पढ़ें.... बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता पहुंची SC, आजम पर केस दर्ज करने की मांग

विकास को लेकर मोदी चिंतित हैं इस पर क्‍या बोले आजम

चलिए अगला चुनाव तो उन्हें अमरीका से लड़ना ही है। अमरीका में बहुत पॉपुलर हो गए हैं। अगला चुनाव तो उन्हें अमरीका का प्रेसिडेंट बनना है। तो भारत की परवाह करके क्या करेंगे। भारत की चिंता छोडें और अमरीका की चिंता करें।

ज्या प्रदा पर क्या बोले आजम

पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री जय प्रदा को फिल्म विकास परिषद् का उपाध्यक्ष बनाने पर आजम खान ने कहा कि ''भैय्या देखो, काहे बड़े लोगों के चक्कर में हमें परेशान कर रहे हो, क्यूँ पिटवाओगे, पहले ही निकलवा चुके हैं एक बार हमें।''

राहुल गांधी पर क्या कहा

राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित रोड शो से कितना फायेदा होगा इस सवाल पर आजम ने कहा कि 25 दिन में रोड शो यानी सरहद छूते हुए निकल जाएंगे उतना ही फायेदा होगा।



Next Story