×

सपा नेता आजम खान ने कसा तंज- गायों को कटवाना था, तो कतर क्यों भेज रहे, यहीं...

By
Published on: 16 Jun 2017 12:11 PM IST
सपा नेता आजम खान ने कसा तंज- गायों को कटवाना था, तो कतर क्यों भेज रहे, यहीं...
X

रामपुर: पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश और समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक मोहम्मद आजम खान ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय गायों को एयरलिफ्ट के ज़रिए क़तर भेजा जा रहा है।

-उन्होंने कहा कि कान को घुमा कर पकड़ने की क्या ज़रूरत थी? सीधा ही पकड़ लेते।

-गायों को कटवाना ही था तो क़तर भेजने की क्या ज़रूरत थी? भारतीय कसाइयों को ही दे देते?

-सपा के वरिष्ठ नेता आजम ने कहा कि अब कहां हैं? वो गौ रक्षक और गौ माता के भक्त, जो ग़रीब को पालने के लिए गाय ले जाने पर उसे जान से मार देते हैं?

-सिर्फ़ गुमान के नाम पर इंसानों की जान लेने वाले और क़त्ल करने वाले अब ख़ामोश क्यों हैं?

-आज़म ख़ान ने तंज करते हुए कहा कि मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि क़तर तो इस्लामिक मुल्क है।

इसलिए गायों को क़तर न भेज कर श्रीलंका या नेपाल भेजें। आजम खान के निजी पीआरओ ने उनके बयान को जारी किया है।



Next Story