TRENDING TAGS :
किरनमय नंदा बोले- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर कह रहा हूं, अखिलेश होंगे CM का चेहरा
यूपी में सपा का गृहयुद्ध रोज नई करवट ले रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने सोमवार एक प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कर दिया कि यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ही सीएम पद का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि वह यह बात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर कह रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि चुनाव में बहुमत आने के बाद संसदीय बोर्ड और वह खुद तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।
लखनऊ: यूपी में सपा का गृहयुद्ध रोज नई करवट ले रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने सोमवार एक प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कर दिया कि यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ही सीएम पद का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि वह यह बात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर कह रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि चुनाव में बहुमत आने के बाद संसदीय बोर्ड और वह खुद तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।
यह भी पढ़ें ... मुलायम बोले- शिवपाल पार्टी के सबकुछ, विधानमंडल दल करेगा कौन होगा सीएम ?
क्या कहा किरनमय नंदा ने
-किरनमय नंदा ने यूपी में सपा की तरफ से सीएम फेस अखिलेश यादव ही होंगे।
-उन्होंने साफ किया कि मुलायम सिंह यादव ने जो बात कही थी वह एक प्रक्रिया के तहत चीजों को दर्शाती है
-किरनमय नंदा का कहना था कि यह बात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर कह रहे हैं।
-नंदा का यह बयान साफ करता है कि कि पार्टी लाइन ने अब अखिलेश को चेहरा बनाने पर मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें ... गृहयुद्ध के बीच शिवपाल का बड़ा बयान- बहुमत में आए तो अखिलेश होंगे CM
क्या कहा था सीएम अखिलेश यादव ने
-अखिलेश ने बेहद सधी प्रतिक्रिया देते हुए मुलायम सिंह के बयान पर कहा था कि नेताजी अनुभवी हैं जो कह रहे हैं वह सही होगा।
-वहीं सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुलायम के बयान के एक दिन पहले ही इटावा में कहा था अखिलेश ही चेहरा हैं वह अखिलेश का नाम खुद प्रस्तावित करेंगे।
यह भी पढ़ें ... रामगोपाल की मुलायम को चिट्ठी, लिखा- निष्ठुर इतिहास किसी को भी नहीं बख्शता
रामगोपाल की चिट्ठी का असर!
-रामगोपाल यादव की तल्ख चिट्ठी में सपा मुखिया के निर्णय पर ही सवाल उठाया था।
-उसके बाद इस तरह के बयान को यू टर्न माना जाए या फिर चिट्ठी का असर इसको लेकर चर्चा तेज है।