TRENDING TAGS :
सपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दिया इस्तीफा, BJP में जाने की चर्चा
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंतने समाजवादी पार्टी से भी इस्ती फा दे दिया है। नीरज पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंतने समाजवादी पार्टी से भी इस्ती फा दे दिया है। नीरज पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं।
सूत्रों के अनुसार वह जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ज्ञात हो कि इस बार लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर ने सपा से बालिया से टिकट की मांग की थी, हालांकि समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था और समाजवादी पार्टी यह सीट हार गई थी।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद उनके बेटे नीरज पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे। साल 2007 में उनके पिता के देहांत के बाद खाली हुई बलिया की सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीते थे।
उस उपचुनाव में नीरज ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी। साल 2009 के आम चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें...समाजवादी पार्टी ने रामपुर के डीएम को हटाने की लगाई गुहार