×

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दो अपराधियों की तस्वीर लगी है: संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दो अपराधियों की तस्वीर लगी है। दोनों अभी बेल पर बाहर हैं। एक ने इनकम टैक्स जमा नहीं किया तो दूसरे ने दलाली के पैसों से संपत्तियां खरीदी है।

Rishi
Published on: 6 Feb 2019 4:03 PM IST
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दो अपराधियों की तस्वीर लगी है: संबित पात्रा
X

नई दिल्ली : बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दो अपराधियों की तस्वीर लगी है। दोनों अभी बेल पर बाहर हैं। एक ने इनकम टैक्स जमा नहीं किया तो दूसरे ने दलाली के पैसों से संपत्तियां खरीदी है।

ये भी देखें : …तो आख़िरकार ट्विटर पर हो गई मायावती की एंट्री! तेजस्वी यादव ने दी थी सलाह

और क्या बोले पात्रा

भारतीय सेना दुनिया के सबसे अनुशासित और प्रतिष्ठित सेना में से एक है। इसके खिलाफ साजिश रचकर कांग्रेस ने देश का भरोसा तोड़ा हैः पात्रा

क्या कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा किए गए इन हरकतों के पीछे राहुल गांधी का भी रोल रहा है? क्योंकि कांग्रेस में बिना गांधी फैमिली की परमिशन के कोई मंत्री कोई कदम नहीं उठा सकताः पात्रा

कांग्रेस ने सैन्य तख्तापलट का ड्रामा रचा और यूपीए-2 के दौरान भारतीय सेना को बदनाम कियाः पात्रा

कांग्रेस पार्टी ने न केवल भ्रष्टाचार किया है बल्कि भारतीय सेना का अपमान भी किया है। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना के खिलाफ साजिश रचीः पात्रा

कांग्रेस फैमिली बेल फैमिली है यह अब पूरे देश को पता चल गया। एक रोडपति कुछ ही दिनों में करोड़पति कैसे बन गया जिसकी विदेशों में भी प्रॉपर्टी हैः पात्रा

ये भी देखें :CBI विवाद पर ट्वीट कर फंसे प्रशांत भूषण, सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस

सीसी थंपी के 1000 करोड़ रुपये के फेमा केस में जांच हो रही थी। यह आदमी संजय भंडारी और वाड्रा के लिए काम कर रहा है। 2009 की डील के बाद यह पैसा स्काईलाइट के अकाउंट में गयाः पात्रा

सेंटेक इंटरनैशनल नाम की कंपनी वाड्रा के खास संजय भंडारी की है। इस कंपनी ने पेट्रोलियम डील के जरिए लंदन में फ्लैट खरीदा थाः पात्रा

भ्रष्टाचार कांग्रेस का अजेंडा है। जहां राहुल गांधी भ्रष्टाचार मामले में जमानत पर हैं तो वहीं वाड्रा PMLA केस में बाहर हैंः पात्रा

रॉबर्ट वाड्रा के पास लंदन में 8-9 प्रॉपर्टी है जो उन्होंने डिफेंस डील में मिलने वाली दलाली से खरीदा हैः पात्रा

पहले अपराधी राहुल गांधी 5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं, वहीं, दूसरे अपराधी रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के सामने पेश हो रहे हैंः पात्रा



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story