×

बीजेपी ने इस दलबदलू बाहुबली का लोकसभा टिकट किया फाइनल, दीदी नाराज हैं

तृणमूल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए बाहुबली सांसद सौमित्र खान की बिष्णुपुर से लोकसभा प्रत्याशी होंगे। बिष्णुपुर खान का गढ़ है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक खान राज्य में बीजेपी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। इसीलिए पार्टी ने उनकी बात मान ली है।

Rishi
Published on: 11 Jan 2019 5:28 AM GMT
बीजेपी ने इस दलबदलू बाहुबली का लोकसभा टिकट किया फाइनल, दीदी नाराज हैं
X

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए बाहुबली सांसद सौमित्र खान की बिष्णुपुर से लोकसभा प्रत्याशी होंगे। बिष्णुपुर खान का गढ़ है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक खान राज्य में बीजेपी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। इसीलिए पार्टी ने उनकी बात मान ली है।

ये भी देखें : पश्चिम बंगाल में ‘दीदी’ को झटका: सांसद सौमित्र खान ने थामा बीजेपी का दामन

खान की शर्तें भी जानिए

उन्हें बिष्णुपुर से लोकसभा का टिकट दिया जाए।

बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया जाए।

ये भी देखें : बीजेपी के घोष बाबू को ममता दी नजर आने लगी हैं PM मटिरियल

तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद सौमित्र ने कहा, अभी दीदी-भतीजे का राज चल रहा है। युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है' और इसके बाद से ही तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तथा डायमंड हारबर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने सौमित्र खान को चैलेंज दे दिया और कहा अगर हिम्मत है तो चुनाव में जीत कर दिखाएं।

आपको बता दें, बाहुबली खान ने अपनी राजनीति कांग्रेस के पंजे के साथ आरंभ की थी। लेकिन बाद में टीएमसी में शामिल हुए विधायक बने और विष्णुपुर से सांसद चुने गए। सूत्रों के मुताबिक खान के बीजेपी में शामिल होने के बाद से सीएम ममता काफी नाराज हैं और वो जल्द ही पार्टी के नेताओं को कड़ा संदेश दे सकती हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story