TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गाजीपुर में कमल ज्योति यात्रा का आज शुभारंभ करेंगे शाह, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज को गाजीपुर के एक गांव से कमल ज्योति संकल्प अभियान की शुरुआत करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को कमल ज्योति संकल्प अभियान की जानकारी मीडिया को दी।

Aditya Mishra
Published on: 26 Feb 2019 1:19 PM IST
गाजीपुर में कमल ज्योति यात्रा का आज शुभारंभ करेंगे शाह, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
X

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज को गाजीपुर के एक गांव से कमल ज्योति संकल्प अभियान की शुरुआत करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को कमल ज्योति संकल्प अभियान की जानकारी मीडिया को दी। दरअसल यह आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने का शाह का एक नायाब मंत्र है।

महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि कमल ज्योति संकल्प अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चलाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के घरों में जाकर संपर्क करेगी। साथ ही शाम के समय पार्टी लाभार्थियों तक पहुंचकर उनके साथ चौपाल लगाएगी। साथ ही लाभार्थियों के घरों पर दिए भी जलाए जाएंगे और उनको बताया जाएगा कि कैसे सरकार की योजना से वह लाभान्वित हुए हैं। इस अभियान के तहत ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में करीब 3 करोड़ और देश में 22 करोड़ लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गाजीपुर के गौरहट गांव से अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान के तहत जिस समय अमित शाह गाजीपुर में कार्यक्रम में रहेंगे उसी समय बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा मैनपुरी, सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सरोजिनीनगर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय बिजनौर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य काशी, डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ के गोसाईगंज में रहेंगे। इसके अलावा सभी मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों को उनका क्षेत्र बांटा गया है, जहां वह लाभार्थियों से मिलेंगे।

ये भी पढ़ें...अमित शाह से मिलने के बाद सुभासपा को राजभवन में कार्यालय के लिए मिला बंगला



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story