×

'हिंदू-पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर बुरा फंसे थरूर, कोर्ट ने समन जारी कर पेश होने को कहा

Manali Rastogi
Published on: 14 July 2018 10:48 AM IST
हिंदू-पाकिस्तान वाले बयान को लेकर बुरा फंसे थरूर, कोर्ट ने समन जारी कर पेश होने को कहा
X

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2019 लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। थरूर ने ये भी कहा कि बीजेपी द्वारा चुनाव जीतने पर में धार्मिक कट्टरता बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: आज एकदिवसीय दौरे पर अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

अब थरूर का ये बयान उन्ही पर भारी पड़ गया है। दरअसल, कोलकाता की अदालत ने थरूर के 'हिंदू-पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर समन जारी कर दिया है। समन जारी करते हुए अदालत ने उन्हें 14 अगस्त को पेश होने के लिए भी कहा है। बता दें, वकील सुमीत चौधरी ने थरूर के खिलाफ केस दर्ज कराया था।



चौधरी का कहना है कि थरूर ने धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए संविधान का अपमान भी किया है। ऐसे में चौधरी ने थरूर के खिलाफ केस दर्ज कराया।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story