×

केजरीवाल की सभा में शिरकत करना इस BJP सांसद को पड़ा भारी, इस तरह हुआ स्वागत

Manali Rastogi
Published on: 25 Aug 2018 8:20 AM IST
केजरीवाल की सभा में शिरकत करना इस BJP सांसद को पड़ा भारी, इस तरह हुआ स्वागत
X

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक कार्यक्रम में शामिल होना बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को काफी मंहगा पड़ गया है। ऐसे में लोगों ने खिलाफ नारेबाजी तो की ही लेकिन साथ में उन्हें काले झंडे भी दिखाए। दरअसल, एक्टर से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा शुक्रवार (24 अगस्त) को केजरीवाल सरकार के एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे।

यह भी पढ़ें: बाहुबली विधायक की फेसबुक आईडी हैक, वायरल हुआ मैसेज तो की एसटीएफ से शिकायत

उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने से बीजेपी कार्यकर्ता काफी नाराज हुए। इसलिए कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। बता दें, कौशल विकास को लेकर दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसलिए शत्रुघ्न सिन्हा को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था।

वैसे अक्सर ही अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी (बीजेपी) से हटकर बयान देने वाला नेता समझा जाता है क्योंकि आए दिन ही सिन्हा पार्टी के बयान से उल्टा जवाब देते नजर आते हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story