TRENDING TAGS :
शिवपाल का ऐलान: 6 जुलाई को करेंगे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन
समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने बुधवार (31 मई) को कहा कि वह 6 जुलाई को लखनऊ में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करेंगे।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने बुधवार (31 मई) को कहा कि वह 6 जुलाई को लखनऊ में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा को सही रास्ते पर लाने लिए यह पार्टी नही बल्कि फ्रंट होगा। बता दें कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे।
यह भी पढ़ें .... शिवपाल के ‘सेक्युलर मोर्चा’ पर अखिलेश ने कहा- समाजवादी हर वक्त परीक्षा देने को तैयार
तैयारी पूरी
-शिवपाल ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की पूरी तैयारी हो चुकी है।
-06 जुलाई को सम्मेलन के दौरान इसका ऐलान किया जाएगा।
-इसमें एक लाख लोग आएंगे।
-सभी पुराने समाजवादी भी आएंगे।
-अभी ये समाजवादियों का मोर्चा है।
-चुनाव के बारे में फैसला नेता जी लेंगे।
-इस मोर्चे की खास बात यह होगी कि इसमें अहसान फरामोशों की एंट्री नहीं होगी।
-नया ऑफिस वहीं होगा, जहां हम रहेंगे और जहां नेता जी कहेंगे।
परिवार पहले, पार्टी बाद में
-शिवपाल ने कहा कि अखिलेश मेरा भतीजा था, है और हमेशा रहेगा।
-मैं उसे बहुत चाहता हूं।
-परिवार पहले है, पार्टी बाद में।
अखिलेश पहचान नहीं पाए
शिवपाल ने कहा कि जो लोग कल हमारा परिवार तोड़ने के लिए सपा का झंडा लगाकर नारे लगाते थे, आज वे लोग केसरिया गमझा डालकर बीजेपी सरकार से फायदा उठा रहे हैं। ये वे लोग हैं, जिन्हें अखिलेश पहचान नहीं पाए।
अगली स्लाइड में पढ़िए रिवर फ्रंट की गड़बड़ियों पर क्या बोले शिवपाल ?
रिवर फ्रंट की गड़बड़ियों पर क्या बोले शिवपाल ?
योगी सरकार में रिवर फ्रंट की जांच पर शिवपाल ने कहा कि रिवर फ्रंट पर जो भी गड़बड़ियां हुई, वह मैंने अपने रहते नहीं होने दी। जो अधिकारी कहते हैं कि रिवर फ्रंट से वे दूर थे, उन्हें सोचना होगा कि कार्यो की मॉनिटरिंग और फाइनेंस कौन देख रहा था। मैंने तो कई बार इनकी गड़बड़ियां पकड़ी और सबको डांटकर सुधार करवाया। मुख्य सचिव को देखना चाहिए था कि कब, कहां और कौन गड़बड़ी कर रहा है।
यह भी पढ़ें .... गोमती रिवर फ्रंट की बुनियाद में ही भरा है भ्रष्टाचार का मसाला, जानिए क्या है गड़बड़झाला ?
शिवपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में दलाली शुरू हो गई है। कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चली है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की व्यक्तिगत इच्छा शक्ति मजबूत है पर परिणाम वैसे नहीं मिल रहे हैं। शिवपाल सिंह ने कहा कि 3 साल हो गए, लेकिन अभी तक मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।
यह भी पढ़ें .... थाने के सामने धरने पर बैठे शिवपाल यादव, कहा- योगी सरकार में पुलिस कर रही निर्दोषों का उत्पीड़न