TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shivpal Yadav: PSP कार्यालय पर शिवपाल की कोर कमेटी के साथ बैठक, लेंगे कोई बड़ा फैसला

Shivpal Yadav: अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कमेटी की बैठक बुलाई।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 31 March 2022 2:27 PM IST
Shivpal Yadav meeting with Pragatisheel Samajwadi Party officials
X

 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते शिवपाल यादव (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराजगी के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) अब पूरी तरह से एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। शिवपाल अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (Pragatisheel Samajwadi Party) कमेटी की बैठक आज बुलाई है।

शिवपाल पार्टी पदाधिकारियों से कर रहे हैं राय मशविरा

पार्टी कार्यालय पर वह अपने नेताओं और पदाधिकारियों के साथ राय मशविरा कर रहे हैं। बैठक में नेताओं से चर्चा के बाद कयास लगाए जा रहे हैं शिवपाल यादव कोई नया कदम उठा सकते हैं क्योंकि इसके संकेत उन्होंने पहले ही दे दिए हैं। आपको बता दें 25 मार्च को हुई सपा विधायकों की बैठक में बुलाई नहीं जाने से शिवपाल यादव अखिलेश से नाराज हैं, जिसके बाद अब एक बार फिर से अपनी पार्टी संगठन को खड़ा करने में लग गए हैं।

कल सीएम योगी से की थी मुलाक़ात

शिवपाल यादव बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मिलने उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचे थे। शिवपाल यादव और सीएम योगी (CM Yogi) के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई। हालांकि इस मुलाकात में क्या चर्चा हुई का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन शिवपाल यादव की तरफ से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया।

चुनाव नतीजों के पहले बीजेपी (BJP) सरकार पर हमलावर रहे शिवपाल का एक बार फिर से बीजेपी की तरफ झुकाव बढ़ना बड़ा राजनीतिक संदेश दे रही है, क्योंकि वह पिछले दिनों अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई सहयोगी दलों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। शिवपाल यादव विधानसभा के अंदर 2 दिन चले विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं शामिल हुए थे। बुधवार को इटावा से लखनऊ आए और विधानसभा पहुंचकर शपथ ग्रहण किया। उसके बाद वह सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे।

शिवपाल यादव ने अपने अगले कदम के बारे में इंतजार करने की बात कर रहे हैं। वह कार्यकर्ताओं, नेताओं से विचार-विमर्श कर आगे का फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं होगा। हालांकि उन्होंने अभी सपा छोड़ने या फिर बीजेपी की ओर जाने का खुलकर संकेत नहीं दिया है, लेकिन ये जरुर संकेत दे दिए हैं की जल्द ही वह कोई बड़ा फैसला लेंगे।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story