TRENDING TAGS :
चाचा-भतीजे में दूरियां: अखिलेश के साथ सहयोगी दलों की बैठक में नहीं आये शिवपाल, क्या राह फिर होगी जुदा ?
Uttar Pradesh Politics : सपा (SP) के विधायकों की बैठक में नहीं बुलाए जाने के बाद आज शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ सहयोगी दलों की बैठक में नहीं गए।
Shivpal Yadav Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय पर आज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की ओर से विधानसभा में नेता राजपाल बालियान (Rajpal Balyan), भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar), अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel) शामिल हुई। लेकिन इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) शामिल नहीं हुए।
चाचा हैं भतीजे से नाराज
शिवपाल यादव सपा प्रमुख से नाराज हैं क्योंकि 25 मार्च को सपा विधायकों की हुई बैठक में शिवपाल यादव को बुलाया नहीं गया था। जिसके बाद उनका बयान भी सामने आया था और उन्होंने अपनी नाराजगी जताई थी। शिवपाल कल दिल्ली में थे आज इटावा में हैं। जब उनसे बैठक के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा आज मुझे कुछ नहीं कहना है।
शिवपाल के पार्टी के किसी नेता को नहीं मिला था टिकट
बता दें शिवपाल यादव ने अखिलेश से समझौता करके यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही विधायक बने हैं, चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने उनकी पार्टी से किसी भी नेता को टिकट नहीं दिया था। अखिलेश और शिवपाल के बीच हुई बैठक में ये तय हुआ था कि वह उनके टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल यादव को भरोसा था कि अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो उन्हें सम्मान मिलेगा। लेकिन जब बहुमत नहीं मिला तो अब चाचा-भतीजे का मनमुटाव फिर उभरने लगे है।
शिवपाल को है मलाल
शिवपाल यादव की इस बात का मलाल है कि जब वह सपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं तो सपा विधायकों की बैठक में उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया। वहीं इस संबंध में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई दी थी कि उनका अपना दल है। सपा अध्यक्ष सभी सहयोगी दलों के साथ अलग से बैठक करेंगे। आज जब सहयोगी दलों की बैठक हुई तो शिवपाल यादव का शामिल ना होना उनके बीच अनबन को और पुख्ता करता है।
वहीं सपा कार्यालय पर हुई बैठक के बाद बाहर निकले राष्ट्रीय लोकदल के नेता राजपाल बालियान ने कहा सपा प्रमुख के साथ चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में चुनाव में कहां कमी रह गई इस पर बात की गई। उन्होंने कहा कि हम सदन में मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों, किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। बजट सत्र में सरकार को घेरेंगे।
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम प्रदेश में जातीय जनगणना चाहते हैं। ये हमारी प्रमुख मांग है, हम विपक्ष में भी रहकर अपनी इस मांग को उठाते रहेंगे। ओपी राजभर ने कहा कि हम हम मजबूती से बीजेपी का सामना करेंगे। सपा से हमारा गठबंधन मजबूत हैं उन्होंने नाराजगी की खबरों को बकवास बताया।