×

Sitapur Politics News : बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी और सपा पर ब्राह्मणों को लेकर साधा निशाना

Sitapur Politics News : सीतापुर में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी और सपा पर हमला किया।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Shraddha
Published on: 6 Aug 2021 9:27 AM IST
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी और सपा पर साधा निशाना
X

 बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा 

Sitapur Politics News : यूपी के सीतापुर (Sitapur) में बीएसपी (BSP) द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे। बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (BSP National General Secretary Satish Chandra Mishra) ने बीजेपी और सपा पर हमला किया। सम्मेलन के माध्यम से सतीश चंद्र मिश्रा ने एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा ब्राह्मणों का सम्मान सिर्फ बीएसपी में ही है । लेकिन वहीं सम्मेलन में पहुंचे ब्राह्मणों ने सतीश चंद्र मिश्रा की बातों से इत्तेफाक नहीं रखा और आरोप लगाया कि चुनाव के समय में ही ब्राह्मणों की याद आती है। ब्राह्मण बुद्धिजीवी है वह समय पर निर्णय लेगा।

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन शहर के मुस्कान गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से ब्राह्मणों को बुलाया गया था। इस सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में ब्राम्हण और बीएसपी के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे ब्राह्मणों ने कहा इससे पहले कभी भी ना तो नकुल दुबे और ना ही सतीश चंद्र मिश्रा कभी लोगों के बीच आए। समय ही बताएगा कि ब्राह्मण किसके साथ है।

बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन

वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सपा प्रबुद्ध सम्मेलन नहीं कर रही है। अभी समाजवादी पार्टी वाले साइकिल ही चला रहे हैं। हमें उनका कोई प्रबुद्ध सम्मेलन होता नहीं दिखाई दे रहा है। और रही बात ओवैसी की पार्टी की तो जिस पार्टी का उत्तर प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है उस पर हम क्या कहें।

कार्यक्रम में दूर दराज से पहुंचे ब्राह्मण संतोष मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग आज सम्मेलन में आए थे हम लोगों को बुलाया गया था और कहा गया आप लोग बसपा में आइए। आप लोगों का बसपा सम्मान करेगी क्योंकि बीजेपी और सपा ने ब्राह्मणों का सिर्फ अनुमान ही किया है। संतोष मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मणों की याद इनको सिर्फ चुनाव के वक्त आती है हम आज आए थे कार्यक्रम में हमने तो महासचिव जी से नमस्कार किया तो उन्होंने नमस्कार का जवाब तक भी नहीं दिया। अब ऐसे में ब्राह्मण उनके साथ कैसे जाएगा । ब्राम्हण एकजुट नहीं है इसीलिए ब्राह्मणों का सम्मान नहीं हो रहा है।

बसपा के द्वारा रेउसा इलाके में भी कई कार्यक्रम किए गए थे लेकिन उन्होंने ब्राह्मणों का इससे पहले कोई ख्याल नहीं रखा तो ऐसे में हम लोग उनके साथ कैसे जा सकते हैं। हम लोगों को बुलाया गया था फोन करके कि आप लोग आइए और बात को सुनिए क्योंकि बसपा ही है आप लोगों का सम्मान कर सकती है।



Shraddha

Shraddha

Next Story