×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोट कीजिए, इस दिन होगा स्मृति ईरानी की राजनीति का अंत

मोदी मंत्रिमंडल की सदस्य स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। लेकिन उन्होनें ये कह कर अपनी लंबी पारी के संकेत दे दिए कि मोदी अभी कई वर्ष राजनीति में रहेंगे। उन्होंने 'वर्ड्स काउंट महोत्सव' में ये बात कही।

Rishi
Published on: 4 Feb 2019 11:11 AM IST
नोट कीजिए, इस दिन होगा स्मृति ईरानी की राजनीति का अंत
X

पुणे: मोदी मंत्रिमंडल की सदस्य स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। लेकिन उन्होनें ये कह कर अपनी लंबी पारी के संकेत दे दिए कि मोदी अभी कई वर्ष राजनीति में रहेंगे। उन्होंने 'वर्ड्स काउंट महोत्सव' में ये बात कही।

ये भी देखें : ‘भारत के मन की बात’ का मुख्य उद्देश्य है मजबूत भारत, मन का भारत: जेपी नड्डा

मंत्री ने कहा, मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं। जिस दिन प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी।

ये भी देखें :अब अन्ना हजारे में जागी पद्मभूषण वापस करने की तमन्ना



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story