×

स्मृति ईरानी के टिकट की घोषणा, अमेठी में मना जश्न, कांग्रेस बोली 2014 से भी बुरी होगी हार

इस बीच मीडिया से बात करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दीदी स्मृति इरानी को पुनः लोकसभा अमेठी से प्रत्याशी बनाये जाने पर हम सभी केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार इतिहास लिखने को अमेठी तैयार है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब यहां "नामदार" नहीं घुस पायेंगे क्योंकि हम अमेठी के "चौकीदार" चौकन्ने हैं। साथ ही उन्होंने एक नारा भी दिया अबकी है अमेठी तैयार, दीदी स्मृति अबकी बार।

SK Gautam
Published on: 22 March 2019 10:10 AM IST
स्मृति ईरानी के टिकट की घोषणा, अमेठी में मना जश्न, कांग्रेस बोली 2014 से भी बुरी होगी हार
X

अमेठी: गुरुवार की रात बीजेपी ने 17 वीं लोकसभा चुनाव के लिए यूपी से 29 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा किया। बीजेपी नेतृत्व ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पुनः अमेठी से दांव खेला है। अमेठी से स्मृति के नाम की घोषणा के बाद जिला इकाई के भाजपाईयों की ख़ुशी होली के दिन दो गुनी हो गई। भाजपाई सड़क पर उतर आए और आतिशबाजी कर भारत माता की जय-जयकार लगाया।

बीजेपी का दावा अमेठी के "चौकीदार" चौकन्ने हैं, नहीं घुस पायेंगे "नामदार"

इस बीच मीडिया से बात करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दीदी स्मृति इरानी को पुनः लोकसभा अमेठी से प्रत्याशी बनाये जाने पर हम सभी केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार इतिहास लिखने को अमेठी तैयार है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब यहां "नामदार" नहीं घुस पायेंगे क्योंकि हम अमेठी के "चौकीदार" चौकन्ने हैं। साथ ही उन्होंने एक नारा भी दिया अबकी है अमेठी तैयार, दीदी स्मृति अबकी बार।

ये भी देखें :Election : BJP की दूसरी लिस्ट जारी, इन दिग्गज नेताओं के हैं नाम, जानें कौन-कहां से लड़ेगा?

बीजेपी के किसी नेता में नहीं दम अमेठीवासियों के दिल से निकाल सके गांधी परिवार की तस्वीर

वहीं राहुल गांधी पर बीजेपी द्वारा किए गए तंज पर कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने करारा जवाब दिया है। दीपक सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी अमेठी में केवल राजनीति करने नहीं आते, अमेठी उनका परिवार है। उन्होंने कहा यहां के हर दिल में गांधी परिवार बसता है, अमेठी वासियों के दिल से इस तस्वीर को निकालने के लिए स्मृति ईरानी क्या बीजेपी के किसी नेता में दम नहीं बचा है। दीपक सिंह ने कहा के मेरा दावा है के स्मृति ईरानी इस चुनाव में 2014 से भी ज़्यादा बुरी हार हार कर जाएगी।

ये भी देखें :शाह ने ली आडवाणी की जगह, कलराज भी मैदान से हटे, जोशी जी का क्या होगा

स्मृति ने ट्वीट कर लिखा अब कमल का फूल खिलाना है, नया इतिहास बनाना है

उधर टिकट की घोषणा के बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर वाल पर अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद प्रकट किया है। उन्होंने लिखा है कि अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने ये भी लिखा कि उन्हें अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला , अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला। अब कमल का फूल खिलाना है, नया इतिहास बनाना है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story