×

फिर छलका मुलायम का दर्द, कहा—उसी समय पीएम बन गए होते तो...

Gagan D Mishra
Published on: 26 Aug 2017 2:02 PM IST
फिर छलका मुलायम का दर्द, कहा—उसी समय पीएम बन गए होते तो...
X
LIVE: मुलायम सिंह बोले- सरकार की कथनी करनी में फर्क है, जो दिख रहा है

लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का देश का प्रधानमंत्री नहीं बन पाने की टीस एक बार फिर उभरी। वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने पुराने संस्मरणों को दोहराते हुए कहा कि यदि वह उसी समय पीएम बन गए होते, आज भूतपूर्व पीएम होते तो क्या बिगड़ जाता। इस मौके पर शिवपाल यादव भी भगवती सिंह को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: मुलायम सिंह यादव की 3 गाड़ियां वापस ली गईं, उनकी SUV मायावती, राजनाथ सिंह को दी जाएंगी

मुलायम ने यह भी कहा कि वह 20 वर्षों से कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान से नहीं बल्कि चीन से खतरा है। भारत का मुकाबला पाकिस्तान नहीं कर सकता। चीन को लेकर हम सब एक हैं। इस मुद्दे पर पूरे देश को एक साथ खड़ा होना चाहिए। चीन को लेकर केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

यह भी पढ़ें...क्या शिवपाल यादव की वजह से बहन से राखी बंधवाने नहीं पहुंचे मुलायम?

भगवती सिंह की तारीफ करते हुए सपा संरक्षक ने कहा कि वह समाजवादी संत हैं। उन्होंने कभी कुछ नहीं मांगा। कार्यकर्ताओं को भगवती सिंह से राजनीति व समाज सेवा सीखनी चाहिए।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story