कांग्रेस मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले गए: जेपी अग्रवाल

अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए थे। हमें भीतर सुबह नाश्ता करने की अनुमति नहीं मिली जबकि भाजपा के लोगों को कुछ भी लेकर जाने की इजाजत थी।’’

Roshni Khan
Published on: 23 May 2019 10:00 AM GMT
कांग्रेस मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले गए: जेपी अग्रवाल
X

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांगरूम खोले गए थे।

ये भी देंखे:पूरे देश में जीत रही बीजेपी, लेकिन मनोहर पर्रिकर की सीट पर 25 साल बाद हुई हार

अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए थे। हमें भीतर सुबह नाश्ता करने की अनुमति नहीं मिली जबकि भाजपा के लोगों को कुछ भी लेकर जाने की इजाजत थी।’’

ये भी देंखे:विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता गेंदबाजी और स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी पर निर्भर: पोंटिंग

दूसरी तरफ, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। गौरतलब है कि अग्रवाल चांदनी चौक से भाजपा के हर्षवर्धन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल अग्रवाल पीछे चल रहे हैं।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story