×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोवा के बांधों में एक महीने तक का पर्याप्त पानी: गोवा सरकार

गोवा जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता बी.वी पुजारी ने कहा, ‘‘राज्य के बांधों में पर्याप्त पानी है। और अगर मानसून के पहुंचने में देरी होती है तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि पानी का भंडारण एक महीने के लिए पर्याप्त है।’’

Roshni Khan
Published on: 17 May 2019 3:25 PM IST
गोवा के बांधों में एक महीने तक का पर्याप्त पानी: गोवा सरकार
X

पणजी: गोवा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अगर मानसून में देरी होती है तो राज्य के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि यहां के बांधों में एक महीने तक के लिए पीने के पानी की पर्याप्त मात्रा मौजूद है।

ये भी देंखे:मिर्ज़ापुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गाँधी ने ये क्या कहा!!

गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मानसून देश की मुख्यभूमि पर छह जून को आ सकता है। जबकि मानसून की देश में पहली फुहार एक जून को केरल के तट पर आती है।

गोवा जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता बी.वी पुजारी ने कहा, ‘‘राज्य के बांधों में पर्याप्त पानी है। और अगर मानसून के पहुंचने में देरी होती है तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि पानी का भंडारण एक महीने के लिए पर्याप्त है।’’

ये भी देंखे:#Boycott Amazon- हिन्दू देवी-देवताओं और तिरंगे के अपमान पर गुस्से में सोशल मीडिया यूजर्स

राज्य के सबसे बड़े बांधे सेलाउलीम बांध में जलस्तर 30.20 मीटर पर बना हुआ है और यह सामान्य स्तर 20.42 मीटर से कहीं अधिक है। इसी तरह अंजुनेम बांध में जलस्तर 73.22 मीटर है जबकि सामान्य स्तर 61.50 मीटर होता है। राज्य के दूसरे बांधों में पानी पर्याप्त बना हुआ है।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story