×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवराज और वसुंधरा के मंत्री तो सस्ते में निपट गए, भद्द तो डॉक्टर साहेब वालों ने पिटवाई

विधानसभा चुनावों में हार जीत की बहुत बातें हो चुकी हैं। अब हम आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन से मंत्री अपनी सीट नहीं बचा सके हैं। रमन सिंह मंत्रिमंडल के तीन मंत्री ही जीत सके हैं। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर और खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहिले को मिली है जीत।

Rishi
Published on: 12 Dec 2018 6:31 PM IST
शिवराज और वसुंधरा के मंत्री तो सस्ते में निपट गए, भद्द तो डॉक्टर साहेब वालों ने पिटवाई
X

लखनऊ : विधानसभा चुनावों में हार जीत की बहुत बातें हो चुकी हैं। अब हम आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन से मंत्री अपनी सीट नहीं बचा सके हैं।

ये भी देखें : कांग्रेस की बगिया में खिला नीलकुरिंजी, शिवराज करेंगे चौकीदारी

मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार में 31 मंत्री थे। इनमें से 11 हार गए। इनमें से यदि 7 मंत्री भी जीत जाते तो शिवराज चौथी बार सीएम बन जाते। जानिए यहां किन मंत्रियों का विकेट गिरा।

नाम विधानसभा क्षेत्र

उमाशंकर गुप्ता दक्षिण-पश्चिम

शरद जैन जबलपुर उत्तर

दीपक जोशी हाटपीपल्या

अंतर सिंह आर्य सेंधवा

जयभान पवैया ग्वालियर

रुस्तम सिंह मुरैना

ललिता यादव बड़ा मलहरा

ओमप्रकाश धुर्वे शहपुरा

बालकृष्ण पाटीदार खरगोन

लाल सिंह आर्य गोहद

केदार कश्यप नारायणपुर

अर्चना चिटनीस बुरहानपुर

ये भी देखें : तेलंगाना में हुकुम का इक्का निकली टीआरएस, चंद्रशेखर राव की दमदार वापसी

राजस्थान

वसुंधरा राजे के मंत्रिमंडल में वसुंधरा समेत 30 मंत्री थे जिनमें से 15 चुनाव हारे।

नाम विधानसभा सीट

अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइन्स

राजपाल सिंह झोटवाड़ा

प्रभुलाल सैनी अंता

युनूस खान टोंक

अजय सिंह डेगाना

राम प्रताप हनुमानगढ़

गजेंद्र सिंह लोहावट

श्रीचंद कृपलानी निंबाहेड़

अमराराम पदपचरा

कृष्णेंद्र कौर नदबई

ओटाराम देवासी सिरोही

सुनील कटारा चौरासी

बंसीधर बाजिया खंडेला

कमसा मेघवार भोपालगढ़

सुरेंद्रपाल श्रीकरणपुर

छत्तीसगढ़

रमन सिंह मंत्रिमंडल के तीन मंत्री ही जीत सके हैं। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर और खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहिले को मिली है जीत।

ये भी देखें : कमलनाथ की जन्मभूमि कानपुर से उठी आवाज, बनाया जाए MP का सीएम

नाम विधानसभा सीट

रामसेवक पैकरा प्रतापपुर

राजेश मूणत रायपुर पश्चिम

भैयालाल राजवाड़े बैकुंठपुर

प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई नगर

अमर अग्रवाल बिलासपुर

दयालदास बघेल नवागढ़

केदार कश्यप नारायणपुर

महेश गागड़ा बीजापुर



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story