TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उमर अब्दुल्ला का राम माधव को चैलेंज- साबित करो PAK से लिंक या मांग लो माफी

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने यहां बुधवार को विधानसभा भंग कर दी, जिसके बाद राज्य में सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई है। अब इस मामले में बीजेपी नेता राम माधव ने गुरुवार सुबह NC-PDP पर एक बड़ा बयान दिया है।

Manali Rastogi
Published on: 22 Nov 2018 1:31 PM IST
उमर अब्दुल्ला का राम माधव को चैलेंज- साबित करो PAK से लिंक या मांग लो माफी
X
उमर अब्दुल्ला का राम माधव को चैलेंज- साबित करो PAK से लिंक या मांग लो माफी

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने यहां बुधवार को विधानसभा भंग कर दी, जिसके बाद राज्य में सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई है। अब इस मामले में बीजेपी नेता राम माधव ने गुरुवार सुबह NC-PDP पर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके कारण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राम माधव के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

यह भी पढ़ें: J-K: राज्यपाल ने इसलिए भंग की विधानसभा, लोकसभा संग चुनाव होने की उम्मीद

बता दें, माधव ने अपने बयान में कहा कि पिछले महीने निकाय चुनाव का जो बहिष्कार पीडीपी-एनसी ने किया था, वो सिर्फ इस वजह से किया था क्योंकि उनको ये आदेश बॉर्डर के उस पार से मिला था। उन्होंने आगे ये भी कहा कि राज्य में सरकार बनाने को लेकर भी उन्हें ये आदेश बॉर्डर के उस पार से ही मिले हैं, तभी राज्यपाल ने ये फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

माधव के इस विवादित बयान से अब्दुल्ला काफी नाराज हैं और उन्होंने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘इस तरह के व्यंग्य काम नहीं आने वाले हैं। माधव जी ने मेरी पार्टी को पाकिस्तान के इशारों पर काम करने वाली पार्टी बताया है। इसलिए मैं आपको चुनौती देता हूं कि या तो आप इस आरोप को सही साबित करिए वरना माफ़ी मांगिए।’

यह भी पढ़ें: J&K: विधानसभा भंग होने से करीब आए अब्दुल्ला-महबूबा, गवर्नर को BJP का समर्थन



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story