×

राहुल गांधी के ‘मोदीलाई’ को लेकर भड़के हेगड़े ने उन्हें बताया ‘मंदबुद्धि’

कौशल विकास मंत्री हेगड़े ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ये मंदबुद्धि राहुल गांधी इस बात को साबित करने पर तुले हुये हैं कि उनके पास अपनी तरह का विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय मूर्खता कौशल है और अब यह सारी हदें पार कर गया है । उन्हें कोई नहीं रोक सकता.. अद्भुत...!!!!’’

Roshni Khan
Published on: 17 May 2019 9:06 AM GMT
राहुल गांधी के ‘मोदीलाई’ को लेकर भड़के हेगड़े ने उन्हें बताया ‘मंदबुद्धि’
X

बेंगलुरू: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने शुक्रवार को उस समय एक विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए एक ट्वीट में उन्हें ‘‘मंदबुद्धि’’ कह दिया। गांधी ने कहा था कि अंग्रेजी शब्दकोश में एक नया शब्द ‘‘मोदीलाई‘‘ जुड़ गया है।

ये भी देंखे:साध्वी प्रज्ञा के बयान पर मप्र के निर्वाचन अधिकारी ने भेजी चुनाव आयोग को रिपोर्ट

कौशल विकास मंत्री हेगड़े ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ये मंदबुद्धि राहुल गांधी इस बात को साबित करने पर तुले हुये हैं कि उनके पास अपनी तरह का विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय मूर्खता कौशल है और अब यह सारी हदें पार कर गया है । उन्हें कोई नहीं रोक सकता.. अद्भुत...!!!!’’

गांधी ने बुधवार को कहा था कि अंग्रेजी शब्दकोश में एक नया शब्द शामिल किया है और उन्होंने इसका एक स्नैपशॉट भी जारी किया।

इस फोटो में यह भी दिख रहा है कि ‘मोदीलाई’ का क्या मतलब है और उसका वाक्य में कैसे प्रयोग करें।

हालांकि आक्सफोर्ड विश्वकोश ने ऐसा कोई शब्द शामिल करने से इंकार किया है। उनके टि्वटर पर कहा गया है कि यह चित्र फर्जी है और ऐसा कोई शब्द ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में शामिल नहीं किया गया है।

ये भी देंखे:17 मई: शुक्रवार को इन चार राशियों के बोल ही बिगाड़ेंगे उनके काम, बाकी भी जानें अपना हाल

इस बीच हेगड़े के नाथूराम गोडसे के लिए एक विवादित टिप्पणी करने पर बाद में सफाई पेश करते हुये उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट ‘‘हैक’’ कर लिया गया है।

हालांकि उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या को न्यायोचित ठहराने का कोई सवाल नहीं है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story