×

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- गलत नीतियों से एनपीए में हुई बढ़ोतरी

Aditya Mishra
Published on: 11 Sep 2018 10:44 AM GMT
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- गलत नीतियों से एनपीए में हुई बढ़ोतरी
X

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला है। ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि एनपीए बढ़ने के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। कांग्रेस की नीतियों की वजह से ही बैंकों को करोड़ों का घाटा हुआ है। इसके चलते ही आज एनपीए बढ़ा हुआ है।

ईरानी ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कहा कि राहुल गांधी इनकम टैक्स रोकने के लिए कोर्ट गए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ कांग्रेस कल पूरी तरह से एक्पोज हो चुकी है। रघुराम राजन के बयान से साफ पता चलता है कि वह कांग्रेस पार्टी ही है जिसकी वजह से एनपीए बढ़ा।

ज्ञात हो कि एस्टिमेट कमिटी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को लिखे एक नोट में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि अधिक बैड लोन साल 2006-2008 के बीच में दिया गया। उस समय आर्थिक विकास काफी मजबूत था और पूर्व में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे पावर प्लांट्स आदि समय पर और बजट के अंदर ही पूरे हो चुके थे।

ये भी पढ़ें...फर्जी खबर के लिए करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल न हो : स्मृति ईरानी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story