×

UP विधानसभा: हंगामे के बीच सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, यहां देखें डिटेल्स

Manali Rastogi
Published on: 27 Aug 2018 7:45 AM GMT
UP विधानसभा: हंगामे के बीच सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, यहां देखें डिटेल्स
X

लखनऊ: सदन में सोमवार (27 अगस्त) को अनुपूरक बजट पेश किया गया। वहीं, इस मौके पर सपा एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बताएं कि आखिर झूठ कौन बोल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत मामले पर सीएम ने बयान दिया था कि इंटरनल पॉलिटिक्स की वजह से मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा: हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी, अहमद हसन ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ऐसे में अगर इंटरनल पॉलिटिक्स थी तो आक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ क्यों कार्रवाई की गई। वहीं, हंगामे के बीच विधानसभा में अनुपरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट 3483324।40 लाख रुपए का पेश किया गया। यही नहीं, जेवर एयरपोर्ट के लिए 80 करोड़ का प्रावधान। सरकारी हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए 5 करोड़।

इसके अलावा कान्हा गौशाला की स्थापना के लिए 20 करोड़ और कुंभ मेले के लिए 800 करोड़ का अतिरिक्त बजट दिया गया। गौसंरक्षण केंद्रों के लिए 34 करोड़ का प्रावधान, लोकसभा चुनाव के लिए 1 हजार करोड़ का बजट, विविध व्यय के लिए 1 हजार करोड़ का बजट दिया गया।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story