TRENDING TAGS :
यूपी बीजेपी के नाथ पहुंचे कानपुर, कार्यकताओं में भरा जोश
कानपुर: यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे महेंद्र नाथ पाण्डेय का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया l गाडियों के काफिले और तेज धूप ने उन्हें खूब परेशान किया, धूप से परेशान होने के बाद उन्होंने भगवा गमछा लेकर खुद सिर पर बांधा इसके बाद निकल पड़े l पहली बार कानपुर पहुँचने पर बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओं में खासा जोश था l कार्यकर्ताओं का मनोबल देख वह कार में नही बैठे बल्कि कार पर खड़े होकर लोगो का अभिवादन स्वीकार करते रहे l
यह भी पढ़ें...शाह, राहुल गांधी से बोले- नींव आपके नाना ने रखी, पिता भी पूरी नहीं कर पाए
कानपुर में दाखिल होते ही उन्होंने कहा कि 2019 की चुनौती बड़ी है देश की जनता और उत्तर प्रदेश की जनता का इतना प्रबल आशीर्वाद है कि वो चुनौती 100 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पूरी की जाएगी l इसबार 73 नही बल्कि लोक सभा की 80 की 80 सीटे जीतेगे l सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो रही है और आगे और भी दुरुस्त होंगी l
कानपुर की दस विधानसभा सीटो में 8 सीटे बीजेपी के पास है जिसके चलते बीजेपी आगामी लोक सभा चुनाव में इसे भुनाना चाहती है l पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ मुरली मनोहर जोशी ने पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को हराया था l लेकिन इस बार बीजेपी के आला नेता इस बात को समझ रहे है कि 2019 के लोक सभा चुनाव में डॉ जोशी का कानपुर से जितना बहुत ही मुश्किल है l इसके लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व और कानपुर बीजेपी कार्यकारणी नेतृत्व जमीनी स्तर इसका खाखा तैयार कर रही है l
वर्तमान कानपुर सांसद डॉ मुरली मनोहर बीते साढ़े तीन साल में कुछ ही माह कानपुर में रहे है l इसके बाद विकास के नाम पर शुन्य कार्य रहा है l जिसे लेकर कानपुर की जनता में डॉ जोशी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है l
यह भी पढ़ें...कहे संघ! सुन भाई शाह-बीजेपी की मजबूरी है, उमा बहुत जरुरी है