×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM के बयान पर बिफरे राम गोविंद, समझाया लाल टोपी और भगवा का फर्क

aman
By aman
Published on: 8 Feb 2018 1:23 PM IST
CM के बयान पर बिफरे राम गोविंद, समझाया लाल टोपी और भगवा का फर्क
X
CM के बयान पर बिफरे रामगोविंद, समझाया 'लाल टोपी' और भगवा का फर्क

लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार (08 फ़रवरी) से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सपा विधायाकों ने बैनर और तख्ती लेकर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन कर रहे सपा विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ बजट सत्र अभिभाषण के दौरान राज्यपाल राम नाईक के ऊपर कागज के गोले भी फेंके।

इसके बाद सीएम योगी ने कहा, सपा विधायकों का आचरण निंदनीय था। साथ ही उन्होंने चेताया, कि 'अब अगर लाल टोपी वाले नहीं संभले तो जनता निपटाना शुरू कर देगी।'

ये भी पढ़ें ...UP बजट सत्र: हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण- विकास दिखने लगा है

प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविंद चौधरी ने योगी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। रामगोविंद बोले, 'जो ख़ुद निंदनीय होता है वही निंदा करता है। आज प्रदेश में आलू किसान परेशान हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। लेकिन सरकार को ये सब नहीं दिख रहा।' रामगोविंद चौधरी ने कासगंज हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा, मुस्लिम समुदाय ने तिरंगा फराया था। लेकिन कासगंज पर योगी सरकार एकतरफ़ कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें ...PHOTOS: एक-दूसरे पर तीखे वाण चलाने वाले जब मिले…तो भई, कुछ यूं मिले

सीएम के 'लाल टोपी' बयान पर बिफरे रामगोविंद

उन्होंने सीएम की टिप्पणी की निंदा की और उन्हें मर्यादित भाषा सीखने की सलाह दी। सीएम के 'लाल टोपी' वाले बयान पर रामगोविंद बोले, 'लाल टोपी आज़ादी की निशानी है। भगवा देश के विरोधियों की लड़ाई की निशानी रही है। इन्होंने भगवा को आलोचना का पात्र बना दिया, जैसे राम को आलोचनाओं का केंद्र बनाया।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story