×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगीराज में नहीं चलेगा माफियाराज....मंत्री जी, सही बताओ !

Rishi
Published on: 13 May 2017 8:10 PM IST
योगीराज में नहीं चलेगा माफियाराज....मंत्री जी, सही बताओ !
X

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा व परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को कहा कि योगीराज में सरकारी विभागों में माफियाराज, गुंडागर्दी नहीं चल पाएगी। सपा-बसपा ने 15 साल तक प्रदेश को लूटा है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। बिगड़े हुए प्रदेश को सुधारना है।

ये भी देखें : कभी माया के करीबी रहे, योगी के मंत्री ने कहा वो भ्रष्टाचार की देवी

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा, "शहर व देहात में निर्धारित शेड्यूल से विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। अधिकारी नियमित रूप से चेकिंग कर विद्युत चोरी रोकें। नए कनेक्शन लेने के लिए जनता को विभागों के चक्कर न लगाने पड़े। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।"

उन्होंने कहा, "उन्हें शिकायत मिली है कि सड़कों पर अगर अवैध बसों का संचालन हो रहा है। यदि ऐसा हुआ तो इसके लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। निर्धारित समय से बसों का संचालन हो। केंद्र और प्रदेश सरकार का मुख्य एजेंडा स्वच्छता अभियान है। बसों की साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।"

मंत्री ने रोडवेज डिपो का निरीक्षण किया और कहा कि जल्द ही इस जिले से एसी बसें चलेंगी। इस दौरान लोगों ने अलीगढ़ से दिल्ली, नोएडा, आगरा आदि रूटों पर एसी बसों को चलवाए जाने की मांग रखी। अधिकारियों ने बताया कि इस समय 16 अनुबंधित बसों का संचालन हो रहा है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story