TRENDING TAGS :
निकाय चुनाव : अपनी ईवीएम की निगरानी कर सकेंगे उम्मीदवार
कानपुर : निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अब ये अपने वार्ड की ईवीएम की स्वयं निगरानी कर सकते हैं। नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का निरिक्षण करते हुए डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब वोटिंग के बाद ईवीएम यहां रखी जाएंगी तब उम्मीदवार या उसका एजेंट उनकी निगरानी के लिए रुक सकता है l यहीं से चुनाव के लिए 1736 ईवीएम पोलिंग स्टेशनों को रवाना किया जाएंगेl
ये भी देखें :शिवपाल बोले- निकाय चुनाव से मेरा कोई सीधा सरोकार नहीं, संगठन ने कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी
नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में ही लोक सभा और विधान सभा चुनाव में भी स्ट्रांग रूम और मतगणना का कार्य संपन्न हुआ था।
ये भी देखें :BJP: निकाय चुनाव में पहली बार जारी संकल्प पत्र में वादों की फेहरिस्त
डीएम के मुताबिक 21 नवंबर को पोलिंग पार्टी नवीन गल्ला मंडी से रवाना होगी। एक ईवीएम पार्षद की है और एक ईवीएम मेयर के लिए होगी। जिसे लेकर पोलिंग टीम सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ रवाना होगी। जब 22 नवंबर को निर्वाचन संपन्न हो जाएगा तो पोलिंग पार्टिया पूरा सामान यहीं जमा करेगी।
ये भी देखें: इस बार निकाय चुनाव में स्टार वार : कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
डीएम ने बताया कि सभी ईवीएम यहां बने स्ट्रांग रूम में सील कर रखी जाएंगी जिनकी निगरानी उम्मीदवार स्वयं या अपने एजेंट द्वारा कर सकता हैं।
उन्होंने बताया सुरक्षा के लिए कई सीसीटीवी और पुलिस बल के साथ पीएसी को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारी भी अपनी मौजूदगी बनाए रहेंगे, ताकि स्ट्रांग रूम के साथ कोई छेड़छाड़ न हो सके। हमने नक्शा बनाने को कहा है ताकि ट्राफिक प्लान, डिस्पेंसरी प्लान, पार्किंग प्लान और सड़कों का पैचवर्क, बिजली के खम्भों में लाइट लगाने का काम किया जायेगा। इस दौरान यहां 10 हजार कर्मी मौजूद रहेंगे। जिनके लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं।