×

UP Politics News: शिवपाल का अखिलेश पर जोरदार प्रहार, 'अवसान की ओर जा रही सपा, अब नया सवेरा नहीं होगा'

Shivpal Yadav News: शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है उन्होने कहा है समाजवादी पार्टी के लिए नया सवेरा नहीं होगा और उनका मार्ग अवसान की तरफ जाता दिखाई दे रहा है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 28 Sept 2022 7:41 PM IST
Lucknow News
X
शिवपाल सिंह यादव (Pic: Social Media)

UP News: समाजवादी पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन के खत्म होने और राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जोरदार हमला बोला है. शिवपाल यादव ने 2014, 2017, 2019 और 2022 की हार पर तंज कसते हुए कहा कि अब समाजवादी पार्टी के लिए नया सवेरा नहीं होगा और उनका मार्ग अवसान की तरफ जाता दिखाई दे रहा है. बता दें शिवपाल यादव भले ही 2022 के चुनाव में अखिलेश के साथ आ गए थे और वह सपा के टिकट पर विधायक बने. लेकिन चुनाव के बाद चाचा भतीजे में फिर से दूरियां बढ़ गई हैं.

शिवपाल यादव का ट्वीट

पीएसपी प्रमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'पहले साल 2014, फिर साल 2017, फिर साल 2019 और इसके बाद साल 2022... अब आज के बाद आगे नया विहान नहीं, मार्ग अवसान की तरफ जाता दिख रहा है'।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी का 9वां राज्यस्तरीय सम्मेलन राजधानी लखनऊ के रमादेवी मैदान में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन के पहले दिन आज (28 सितम्बर) को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर एक बार फिर से नरेश उत्तम की ताजपोशी हुई। वहीं गुरुवार 29 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अखिलेश यादव को तीसरी बार कमान सौंपी जाएगी। अखिलेश यादव ने चुनाव अधिकारी के रूप में अपने चाचा प्रोफेसर रामगोपाल यादव को जिम्मेदारी सौंपी है उन्हीं की देखरेख में यह पूरा सम्मेलन हो रहा है।

वहीं सम्मेलन के पहले दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए जहां जोश भरने का काम किया। वहीं चाचा शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी को अवसान की तरफ जाती बता रहे हैं। अखिलेश ने कहा था समाजवादी पार्टी ही भाजपा को शिकस्त दे सकती है। 2019 और 2022 में समाजवादियों ने ही कड़ी टक्कर दी और 2024 के चुनाव में हम एकजुट हो जाएं तो उन्हें यूपी में परास्त कर देंगे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story