मायावती का सवाल : यूपी की 22 करोड़ जनता को कब तक छला जाता रहेगा

Rishi
Published on: 31 July 2017 4:21 PM GMT
मायावती का सवाल : यूपी की 22 करोड़ जनता को कब तक छला जाता रहेगा
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पहले झूठे आश्वासनों के बल पर चुनाव जीतने और अब उसी छलावे के आधार पर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार के फरेब से खासकर उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता को कब तक छला जाता रहेगा?

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अपनी पार्टी व मोदी सरकार के दावों को खारिज करते हुए मायावती ने जारी बयान में कहा, "केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का कोई भी लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को नहीं मिल रहा है। बल्कि इसके विपरीत शिक्षा के अधिकार व रोजगार के अवसर पैदा करने वाली योजनाओं पर केंद्रीय सहायता घटा दी गई है।"

ये भी देखें:प्रदेश की बालिका विद्यालयों में शौचालय व सुविधाएं मुहैया कराये सरकारः हाईकोर्ट

उन्होंने कहा, "जनहित व जनकल्याण की योजनाओं के संबंध में प्रदेश की भाजपा सरकार का योगदान अब तक लगभग जीरो ही बना हुआ है। इसके अलावा अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की स्थिति का तो काफी ज्यादा बुरा हाल है, जिससे प्रदेश में जंगलराज पनप रहा है तथा सनसनीखेज वारदातों से प्रदेश हर दिन दहल रहा है।"

मायावती ने कहा, "भाजपा द्वारा लोगों को वरगलाकर व लोगों की आंखों में धूल झोंकने की आदत बन गई है। यही कारण है कि वास्तविक काम करके जनता को तत्काल राहत व लाभ देने के बजाय केवल 'केंद्र सरकार उप्र सरकार के साथ खड़ी है, उप्र में कानून का राज होगा, सरकार कानून-व्यवस्था पर काम कर रही है, उप्र को सुधारने में समय लगेगा व अगले 10 वर्षो में किसानों की आय दोगुणी करेंगे' जैसी टालने वाली ही बातें करते रहते हैं, जिससे प्रदेश व यहां की जनता का कुछ भी भला नहीं हो रहा है और न ही आगे ही कुछ भला होने की संभावना है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story