×

मायावती ने राहुल गांधी को झूठा बताते हुए कहा, कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा

UP Politics: मायावती (Mayawati Statement Today) ने कहा है कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद हैं। उन्होंने किसी तरह का गठबंधन या चुनाव के लिए मुझसे कोई बात नहीं की थी।

Rahul Singh Rajpoot
Report Rahul Singh RajpootPublished By Shreya
Published on: 10 April 2022 11:54 AM IST
UP Politics: मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार, बोलीं- उनके आरोप झूठे, कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा
X

मायावती (फोटो- न्यूजट्रैक) 

UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आज पलटवार किया है। मायावती ने कहा है कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद हैं। उन्होंने किसी तरह का गठबंधन या चुनाव के लिए मुझसे कोई बात नहीं की थी। मायावती ने राहुल गांधी के बयान को झूठा और बेबुनियाद बताया।

उन्होंने कहा चुनाव के समय में उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की थी। मायावती ने राहुल गांधी को जातिवादी मानसिकता का नेता बताया। उन्होंने कहा कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा है। उन्होंने बीजेपी से सांठगांठ के आरोप पर राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया। यहां तक उनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी को भी कटघरे में खड़ा किया।

कांग्रेस की सरकार ने किया भेदभाव

मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी और वह जब भी सत्ता में रही हैं दलितों, पिछड़ों, वंचितों के लिए काम करती रही हैं। जबकि कांग्रेस की सरकारों में दलितों, पिछड़ों गरीब लोगों के साथ भेदभाव हुआ उनकी गलत नीतियों के कारण ही यह दवे कुछ लोग को न्याय नहीं मिला जब उनकी सरकार आई तो उत्तर प्रदेश में उन्हें न्याय मिलना शुरू हुआ कांग्रेस के नेता अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी गरीबों, पिछड़ों के लिए हमेशा कार्य करती रही है और आगे भी करेगी। उन्हें उनकी सलाह की जरुरत नहीं है।

बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अपनी पार्टी में कोई सम्मान नहीं मिला तो बसपा पर साध रहे निशाना

मायावती ने राहुल गांधी पर पर्सनल अटैक करते हुए भी कहा कि जब उन्हें अपनी पार्टी में कोई सम्मान नहीं मिल रहा है तो वह अब बसपा पर निशाना साध रहे हैं। चुनाव के समय राहुल गांधी की ओर से कोई समझौता या मुख्यमंत्री की बात नहीं हुई थी। उनके सारे आरोप झूठे हैं। मायावती यहीं नहीं रुकी उन्होंने उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर भी आरोप लगाया कि किस तरह से बसपा संस्थापक कांशीराम को बदनाम करने के लिए उन्हें सीबीआई का एजेंट बताया था।

मायावती ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए कहा कि कोई भी टीका टिप्पणी करने से पहले राहुल गांधी को 100 बार सोचना चाहिए। कांग्रेस की नाकामियों की वजह से बीजेपी, आरएसएस एंड संस देशभर में मजबूत हुई है। बीजेपी एंड संस ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देकर पूरे देश में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और अब विपक्ष विहीन बनाकर अकेले राज करना चाहती है।

बसपा सुप्रीमो ने यह भी कहा जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी तो उसे बदनाम करने के लिए राहुल गांधी पहले धरना प्रदर्शन और मार्च निकाला करते थे। जबकि दूसरी सरकारों में वह उत्तर प्रदेश में दिखाई नहीं पड़े। उनके पार्टी के नेताओं की नाकामियों की वजह से कांग्रेस का आज यह हाल है। मायावती ने कहा कि बसपा के बारे में वह चिंता ना करें हम अपनी हार को लेकर पहले ही जवाब दे चुकी हैं। हम तैयारी कर रहे हैं और आगे लड़ेंगे। लेकिन कांग्रेस के नेता को अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए उनकी सलाह की हमें कोई जरूरत नहीं है।

बसपा अपने काम करने का तरीका नहीं बदलेगी

मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्य करने का अलग तरीका है। हम अपने उस तरीके को नहीं बदलेंगे। हम पर चाहे कांग्रेस, भाजपा या सपा आरोप लगाए लेकिन हमारा जो कार्य करने का तरीका है हम उसी राह पर चलेंगे और बसपा को मजबूत करेंगे। मायावती ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर नौटंकी करने का भी आरोप लगाया।

मायावती ने कहा लोकसभा में किस तरह से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले जाकर लगे यह नाटक सबने देखा। इस तरह की नौटंकी बसपा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ईडी, सीबीआई वाले आरोप में कोई तर्क नहीं है वह किसी से नहीं डरती है वह खुलकर भाजपा का विरोध करती हैं। राहुल गांधी अपनी और अपने नेताओं के बारे में सोचें बसपा की चिंता करना छोड़ दें।

2017 में सपा से गठबंधन के बाद भी भाजपा कैसे जीत गई थी?

मायावती ने कहा कि उनका अगर इतना ही जनाधार था तो 2017 में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ा था तो बीजेपी कैसे जीत गई। उस चुनाव में भी उनकी करारी हार हुई थी। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए बता दे कल एक पुस्तक के विमोचन में राहुल गांधी ने मायावती पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2022 के चुनाव से पहले मायावती से की पार्टी से गठबंधन कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी लेकिन मायावती की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया यहां तक कि उन्होंने इस संबंध में कोई बात भी नहीं की उनके नेताओं की भी ओर से इस पर कोई रुचि नहीं दिखाई गई जिससे उन्हें निराशा हाथ लगी थी जिसके बाद आज मायावती ने भी अपना पक्ष रख कर राहुल गांधी को जमकर सुनाया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story