×

UP Election Result LIVE: मोदी की जबरदस्त लहर से बन रहा रिकॉर्ड, BJP की ट्रिपल सेंचुरी

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की मतगणना जारी है अब तक के रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बढ़त हासिल है। यूपी में मोदी लहर का बोलबाला है। बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।

tiwarishalini
Published on: 11 March 2017 10:25 AM IST
UP Election Result LIVE: मोदी की जबरदस्त लहर से बन रहा रिकॉर्ड, BJP की ट्रिपल सेंचुरी
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की मतगणना जारी है। अब तक के रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बढ़त हासिल है। यूपी में मोदी लहर दिखा रही है। बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। सभी 403 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं। जिनमें से 306 पर बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 71, बसपा 18 और 08 पर अन्य आगे हैं। बीजेपी के लखनऊ दफ्तर में होली खेलकर लोग जश्न मना रहे हैं।

बीजेपी लोकसभा के 2014 के चुनाव की विधानसभा चुनाव में पुनरावृति करती दिख रही है। बीजेपी को यूपी में 1991 के विधानसभा चुनाव में भी इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली थी जबकि उस वक्त रामलहर चल रही थी। विधानसभा चुनाव में उसवक्त बीजेपी को 221 सीटें मिली थी और कल्याण सिंह सीएम बने थे ।

विधानसभा के 1991 के चुनाव में राम लहर थी तो इस चुनाव में मोदी लहर साफ दिखाई दे रही है। दिलचस्प है कि बीजेपी को दलित बहुल ,यादव बहुल और मुस्लिम बहुल सीटों पर भी बडी बढत मिलती नजर आ रही है। मतलब दलितों ने मायावती,यादवों ने अखिलेश को नकार दिया है। मुस्लिम बहुल इलाके में भी बीजेपी को बडी बढत मिलती नजर आ रही है।

ये साफ संकेत है कि मुस्लिम बहुल इलाके में जम कर ध्रुवीकरण हुआ जबकि मुस्लिम वोट सपा ओर बसपा में बंटे नजर आए ।

यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट ने क्या कहा ?

-यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम मोदी जी की वजह से जीत रहे हैं।

-हम 2019 का चुनाव भी जीतेंगे।

-यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी।

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?

-यूपी की जनता को सपा-कांग्रेस का साथ पसंद नहीं आया।

-यूपी की जनता ने इस बार विकास के नाम पर वोट दिया इसलिए हम जीत रहे हैं।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story