×

यूपी में पूरा परीक्षातंत्र नकल माफियाओं के हवाले है : कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2013 में जनपद- मुजफ्फर नगर में हुए दंगे, जिसमें 60 लोगों की जान गयी, हजारों लोग बेघर हुए और करोड़ों की सार्वजनिक सम्पत्ति की क्षति हुई। तत्कालीन सरकार ने दंगे के आरोप में 131 मुकद्दमें विभिन्न लोगों के ऊपर दायर किये।

Rishi
Published on: 28 Jan 2019 4:24 PM GMT
यूपी में पूरा परीक्षातंत्र नकल माफियाओं के हवाले है : कांग्रेस
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2013 में जनपद- मुजफ्फर नगर में हुए दंगे, जिसमें 60 लोगों की जान गयी, हजारों लोग बेघर हुए और करोड़ों की सार्वजनिक सम्पत्ति की क्षति हुई। तत्कालीन सरकार ने दंगे के आरोप में 131 मुकद्दमें विभिन्न लोगों के ऊपर दायर किये। लेकिन मौजूदा सरकार ने उसमें से खास वर्ग के और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े 18लोगों के मुकद्दमें वापस लेने का फैसला किया है, यह फैसला नितान्त निन्दनीय और पक्षपातपूर्ण है। इस प्रकार के फैसले से समाज की संवेदनशीलता के साथ खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों का हौशला बुलन्द होगा जो हमारे प्रदेश की गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे को कमजोर करेगा।

ये भी देखें :बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़े गए हरियाणा व बिहार के दो सॉल्वर

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हमारा संविधान कार्यपालिका, व्यवस्थापिका और न्यायपालिका की पृथक शक्तियों के समन्वय पर आधारित है कि कोई भी संस्था एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र मे अतिक्रमण नहीं करेगी। लेकिन यह सरकार जब से सत्ता में आई है- जहां केन्द्र में मोदी जी एक-एक करके संस्थाओं को कमजोर करते जा रहे हैं, चाहे वह योजना आयोग को नीति आयोग बनाना हो या आरबीआई और सीबीआई के स्वायत्तता को कमजोर करना हो या आरटीआई कानून को निष्प्रभावी करना हो, लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। जो हमारे संविधान की मूल भावना के खिलाफ और राष्ट्र के लिए घातक है। पार्टी ऐसे प्रयासों को कभी भी स्वीकार नहीं करती क्यों कि इससे हमारे देश का लोकतंत्र और सविधान के प्रति भावना दोनों कमजोर होगी।

ये भी देखें : सपा वाले चौधरी साब ने टीपू भईया को ‘आज का हर्षवर्धन’ घोषित कर दिया

कांग्रेस प्रवक्ता ने कल और आज सम्पन्न हुई पुलिसभर्ती परीक्षा के निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के कई जनपदों में साॅल्वर पकड़े गये हैं उससे यह साबित होता है कि प्रदेश की सरकार लगभग सारी परीक्षाओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप में आयोजित कराने में असफल साबित हुई है, पूरा परीक्षातंत्र नकल माफियाओं के हवाले है, इसके चलते इस सरकार से किसी भी परीक्षा में हमारे युवाओं के साथ न्याय की अपेक्षा रखना व्यर्थ साबित हो रहा है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story