×

यूपी निकाय चुनाव : लखनऊ में 110 वार्ड, 23.23 लाख मतदाता

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव 22 नवंबर से तीन चरणों में होने जा रहा है। राजधानी लखनऊ में इस बार 110 वार्डो में 542 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

tiwarishalini
Published on: 31 Oct 2017 11:26 PM GMT
यूपी निकाय चुनाव : लखनऊ में 110 वार्ड, 23.23 लाख मतदाता
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव 22 नवंबर से तीन चरणों में होने जा रहा है। राजधानी लखनऊ में इस बार 110 वार्डो में 542 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के 1704 मतदान स्थलों पर इस बार 12 लाख 38 हजार 249 पुरुष मतदाता तथा 10 लाख 85 हजार 116 महिला मतदाता समेत कुल 23 लाख 23 हजार 365 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ की कुल 8 नगर पंचायतों के 96 वार्डो में 59 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 132 मतदान स्थलों में 60 हजार 811 पुरुष मतदाता तथा 55 हजार 148 महिला मतदाता समेत कुल 01 लाख 15 हजार 959 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें ... यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 27 को, 4 दिसंबर को नतीजे !

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि नगर निगम के जोन-1 के अंतर्गत 14 वार्डो में 67 मतदान पर बनाए गए 250 मतदान स्थलों में 144907 पुरुष मतदाता, 127708 महिला मतदाता कुल 272615 मतदाता मतदान करेंगे। जोन-2 के अंतर्गत 12 वार्डो में 70 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 222 मतदान स्थलों में 128584 पुरुष मतदाता, 112923 महिला मतदाता कुल 241507 मतदाता मतदान करेंगे।

जोन-3 के अंतर्गत 19 वार्डो में 88 मतदान पर बनाए गए 355 मतदान स्थलों में 208572 पुरुष मतदाता, 182182 महिला मतदाता कुल 390754 मतदाता मतदान करेंगे। जोन-4 के अंतर्गत 8 वार्डो में 40 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 153 मतदान स्थलों में 92360 पुरुष मतदाता, 81234 महिला मतदाता कुल 172594 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

डीएम ने बताया कि इसी प्रकार जोन-5 के अंतर्गत 10 वार्डो में 50 मतदान पर बनाए गए 212 मतदान स्थलों में 123178 पुरुष मतदाता, 109130 महिला मतदाता कुल 232308 मतदाता मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें ... यूपी नगर निगम चुनाव: कसौटी पर कमल, दांव पर विपक्ष का भविष्य

जोन-6 के अंतर्गत 22 वार्डो में 122 मतदान पर बनाए गए 22 मतदान स्थलों में 235346 पुरुष मतदाता, 207526 महिला मतदाता कुल 442872 मतदाता मतदान करेंगे।

जोन-7 के अंतर्गत 13 वार्डो में 56 मतदान पर बनाए गए 271 मतदान स्थलों में 164686 पुरुष मतदाता, 146576 महिला मतदाता कुल 311262 मतदाता मतदान करेंगे तथा जोन-8 के अंतर्गत 12 वार्डो में 49 मतदान पर बनाए गए 219 मतदान स्थलों में 140616 पुरुष मतदाता, 117837 महिला मतदाता, कुल 258453 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story