×

UP चुनाव: 2nd फेज में 721 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 65.5% हुआ मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण के लिए बुधवार (15 फरवरी) को वोटिंग शुरू हो गई है। 11 जिलों की 67 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है।

tiwarishalini
Published on: 15 Feb 2017 7:50 PM IST
UP चुनाव: 2nd फेज में 721 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 65.5% हुआ मतदान
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण का मतदान शाम 5 बजे ख़त्म हो गया। बुधवार (15 फरवरी) को हुई 11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में 721 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दोपहर 03 बजे तक 54.27% मतदान हो चुका था। इससे पहले फर्स्ट फेज के लिए 11 फरवरी को करीब 64.17% वोटिंग हुई थी।

इन 11 जिलों में होनी है वोटिंग

-सहारनपुर

-मुरादाबाद

-बिजनौर

-संभल

-रामपुर

-बरेली

-अमरोहा

-पीलीभीत

-लखीमपुर खीरी

-शाहजहांपुर

-बदायूं

पीएम ने की वोट करने की अपील

-पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि यूपी में आज दूसरे चरण का मतदान है।

-मेरी विनती है कि सभी वोटर्स लोकतंत्र के इस पावन उत्सव में भाग लें और भारी संख्या में वोटिंग करें।



-पीएम ने उत्तराखंड के वोटर्स से भी अपील की।

-उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज वोटिंग का दिन है।

-सभी वोटर्स से अनुरोध है कि वे अपने वोट का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस उत्सव के साझेदार बनें।



721 प्रत्याशी मैदान में

-यूपी के दूसरे चरण में कुल 82 महिला प्रत्याशियों समेत 721 प्रत्याशी मैदान में हैं।

-दूसरे चरण में कुल 67 में 12 सुरक्षित सीटें हैं।

2.28 करोड़ मतदाता

-चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इस चरण में कुल 2.28 करोड़ लोग वोट कर सकते हैं।

-इनमें से 1.04 करोड़ महिलाएं और 1.24 करोड़ पुरुष मतदाता हैं।

-इनमें 47.42 लाख मतदाता 18 से 19 साल के हैं।

-वोटिंग के लिए 14 हजार 771 केंद्र और 23 हजार 693 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

-चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है।

कई सियासी दिग्गजों का इम्तिहान

दूसरे चरण में आजम खान रामपुर सदर सीट, बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना शाहजहांपुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की तिलहर और बीजेपी सरकार में मंत्री रहे राजेश अग्रवाल बरेली कैंट सीट से चुनाव मैदान में हैं।

अखिलेश सरकार के मंत्री इकबाल महमूद संभल, महबूब अली अमरोहा, कमाल अख्तर अमरोहा की हसनपुर, मूलचंद्र चौहान बिजनौर की धामपुर, रियाज अहमद पीलीभीत, राममूर्ति सिंह वर्मा शाहजहांपुर की ददरौल और पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से ताल ठोंक रहे हैं।

रामपुर की स्वार टांडा सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम सपा से और नवाब घराने के काजिम अली खान बतौर बसपा प्रत्याशी आमने-सामने हैं।

2012 में 67 सीटों पर इन पार्टियों को मिली थी जीत

यूपी विधानसभा चुनाव-2012 में समाजवादी पार्टी को 34, बसपा को 18, भारतीय जनता पार्टी को 10 और कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, दो सीटें अन्य के खाते में गई थीं।

अगली स्लाइड में पढ़ें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने डाला वोट

जितिन प्रसाद ने डाला वोट

-यूपी के शाहजहांपुर में दूसरे चरण में होने वाला मतदान शुरू हो चुका है।

-जिसके चलते तिलहर विधानसभा सीट से कांगेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने सुदामा प्रसाद स्कूल के बूथ नंबर 162 पर वोट डाला।

-कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि दो युवा शक्तियों का अलायंस हुआ है।

-अबकी बार अलायंस की सरकार बनेगी। विकास हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पत्नी संग डाला वोट

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली के बूथ संख्या 60 में अपनी पत्नी सुभाग्या गंगवार के साथ वोट डाला।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी किया अपने मत का प्रयोग

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी रामपुर में पोलिंग बूथ संख्या 303 में वोट डाला।

अगली स्लाइड में पढ़ें विधानमंडल मंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने भी डाला वोट

विधानमंडल मंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने भी डाला वोट

शाहजहांपुर में विधानमंडल मंडल दल और नगर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना ने मतदान करने के बाद कहा कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था को सही करने के लिए बीजेपी सरकार बनने जा रही है।

सपा कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी को सत्ता मे आने से रोकने के लिए किया गया है, लेकिन बीजेपी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। अखिलेश सरकार की नाकामी और निकम्मेपन की वजह से आज यूपी में मोदी सरकार के अच्छे दिन को रोकने की तैयारी गई।

जिसके तहत राशन कार्ड प्रदेश वासियों को नहीं दिए गए। जिसमें मोदी सरकार ने 2 रुपए मे गेहूं और 3 रूपए मे चावल देने का वादा किया है।

वसीम बरेलवी ने भी डाला वोट

बरेली में उर्दू शायर वसीम बरेलवी ने अपनी पत्नी के साथ बूथ संख्या 24 में अपना वोट डाला।

अगली स्लाइड में पढ़िए अखिलेश यादव के बारे में क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ...

आज से अखिलेश यादव होंगे पूर्व मुख्यमंत्री

शाहजहांपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने भी वोट डाला। हालांकि वोट डालने के लिए कृष्णा राज पहले तो लाईन मे लगीं, लेकिन उसके बाद जब उनको पता चला कि उनके पोलिंग बूथ नंबर 251 पर आधे घंटे से ईवीएम मशीन खराब है तो उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए। वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि सपा सरकार को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी की सरकार बताया और साथ ही अखिलेश यादव को आज से पूर्व मुख्यमंत्री कहने को कहा।

केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। जिसको काफी जोर शोर से मनाया जाता रहा है। कहा अगर सपा सरकार ने प्रदेश वासियों को सिर्फ गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार दिया है। अब प्रदेश की जनता विकास चाहती है और ये विकास बीजेपी सरकार आने के बाद होगा। ये गठबंधन दो लुटेरों का गठबंधन है।

वहीं अखिलेश यादव पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर अखिलेश यादव का काम बोलता है तो उन्हे गठबंधन की जरूरत क्यों पङ गई है लेकिन अब अखिलेश यादव वह आज से पूर्व मुख्यमंत्री कहेंगे।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story