TMC को कारपोरेट पेशेवरों की पार्टी बताने वाले दिनेश त्रिवेदी भाजपा में हुए शामिल
दिनेश त्रिवेदी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस अब ममता की पार्टी नहीं रही। उस पर कुछ कारपोरेट पेशेवरों ने कब्जा कर लिया है, जिन्हें राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को तगड़ा झटका है। टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
दिनेश त्रिवेदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।
बता दें कि दिनेश त्रिवेदी ने विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से कुछ दिनों पहले टीएमसी से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला था।
बंगाल में भाजपा ने जय श्रीराम के नारे को बनाया हथियार, सीएए पर शाह का बड़ा दांव
TMC को कारपोरेट पेशेवरों की पार्टी बताने वाले दिनेश त्रिवेदी भाजपा में हुए शामिल(फोटो:सोशल मीडिया)
दिनेश त्रिवेदी ने ममता बनर्जी और टीएमसी के लिए क्या कुछ कहा था?
दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस अब ममता बनर्जी की पार्टी नहीं रही। उस पर कुछ कारपोरेट पेशेवरों ने कब्जा कर लिया है, जिन्हें राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है।
पार्टी में कोई फोरम नहीं है, जहां अपनी बात रखी जा सके। संसद में मूकदर्शक की तरह बैठना बंगाल के साथ नाइंसाफी होती। पार्टी में मैं अकेला नहीं हूं। अगर आप अन्य लोगों से पूछे तो वह भी यही महसूस करते हैं। मुझे राज्यसभा भेजने के लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं।
पांच राज्यों के चुनावः बंगाल में बदलाव कर आयोग ने दिये सख्ती के संकेत
TMC को कारपोरेट पेशेवरों की पार्टी बताने वाले दिनेश त्रिवेदी भाजपा में हुए शामिल(फोटो:सोशल मीडिया)
बंगाल में भाजपा ने जय श्रीराम के नारे को बनाया हथियार, सीएए पर शाह का बड़ा दांव
5 जनवरी को लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी दिया था मंत्री पद से इस्तीफा
इससे पहले 5 जनवरी को लक्ष्मी रतन शुक्ला के मंत्री पद से इस्तीफा देने की खबर आई थी। लक्ष्मी रतन शुक्ला ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं।
बता दें कि लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे, लेकिन 5 जनवरी को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों का कहना है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला अब राजनीति को ही छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने ना केवल मंत्री पद बल्कि हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया।
बंगाल के हल्दिया में बोले पीएम मोदी-‘किसान का हक हम देकर रहेंगे’
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।