×

किसने बोला अपतटीय कसीनो बंद करने संबंधी भाजपा के अनुरोध पर करेंगे विचार?

उन्होंने कहा, ‘‘यदि लोग पांच सितारा होटलों से संचालित होने वाले तटवर्ती कसीनो को भी नहीं चाहते हैं, तो अपतटीय कसीनो के साथ उन्हें भी बंद किया जाना चाहिए।’’

Roshni Khan
Published on: 16 May 2019 12:20 PM IST
किसने बोला अपतटीय कसीनो बंद करने संबंधी भाजपा के अनुरोध पर करेंगे विचार?
X

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उनकी सरकार अपतटीय कसीनो बंद करने के भाजपा की राज्य इकाई के अनुरोध पर ‘‘विचार करेगी’’।

पणजी में मंडोवी नदी में इस समय छह अपतटीय कसीनो चल रहे हैं।

ये भी देंखे:अब ऑस्ट्रिया में ‘पटका’ बांध नहीं जा सकेगें स्कूल, पारित हुआ कानून

राज्य सरकार ने इस साल मार्च में उन्हें छह महीने का और समय दिया था।

लोगों का एक वर्ग मंडोवी नदी से पोतों को स्थानांतरित किए जाने की मांग कर रहा है।

राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने मंगलवार को सरकार को एक पत्र देकर मांग की थी कि इन अपतटीय कसीनो को बंद किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि लोग पांच सितारा होटलों से संचालित होने वाले तटवर्ती कसीनो को भी नहीं चाहते हैं, तो अपतटीय कसीनो के साथ उन्हें भी बंद किया जाना चाहिए।’’

ये भी देंखे:मर्द हो! ‘वर्जिन’ और वर्जिनिटी के बारे में ये ’8 बातें’ नोट कर लो

सावंत ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें तेंदुलकर का पत्र मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इन आपत्तियों पर निश्चित ही विचार करेगी और उसके अनुसार काम करेगी।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story