TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महिला आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, रक्षा मंत्री पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

राहुल गांधी ने अपनी एक रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बचाव में एक महिला का सहारा लिया, क्योंकि वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते थे। राहुल ने कहा, '56 इंच का सीना वाले चौकीदार भाग खड़े हुए और एक महिला सीतारमण जी से कहा मेरी रक्षा करें।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jan 2019 3:04 PM IST
महिला आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, रक्षा मंत्री पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
X

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए एक गये एक बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। महिला आयोग ने खुद ही इस मामले का संज्ञान लेकर राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है, 'उनकी टिप्पणी महिला-विरोधी, आक्रामक, अनैतिक तथा सामान्य रूप से महिलाओं के मान एवं प्रतिष्ठा के विरुद्ध असम्मान ज़ाहिर करती है।'

ये भी पढ़ें...केंद्र सरकार राजनीतिक फायदे के लिए कर रही सेना का इस्तेमाल: राहुल गांधी

ये है पूरा मामला

दरअसल राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री एक महिला (रक्षामंत्री) के पीछे छिप रहे हैं। जिसके बाद पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं ने उनके बयान की निंदा की थी।

इस बयान की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'राहुल गांधी का बयान- 'एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए?' महिला विरोधी है। क्या वह सोचते हैं कि एक महिला कमजोर है? राहुल इतने बड़े लोकतांत्रिक देश की रक्षामंत्री को कमजोर कह रहे हैं।'

इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है, 'उनकी टिप्पणी महिला-विरोधी, आक्रामक, अनैतिक तथा सामान्य रूप से महिलाओं के मान एवं प्रतिष्ठा के विरुद्ध असम्मान ज़ाहिर करती है।'



ये भी पढ़ें...कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- 2018 प्रदेशवासियों के लिए हर स्तर पर रहा निराशाजनक

राहुल गांधी ने कही थी ये बात

राहुल गांधी ने अपनी एक रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बचाव में एक महिला का सहारा लिया ,क्योंकि वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते थे। राहुल ने कहा, '56 इंच का सीना वाले चौकीदार भाग खड़े हुए और एक महिला सीतारमण जी से कहा मेरी रक्षा करें। मैं खुद की रक्षा करने में समर्थ नहीं हूं। ढाई घंटे तक महिला उनकी रक्षा नहीं कर सकी। मैंने तो सीधा सा सवाल किया था, जिसका हां या ना में उत्तर था, लेकिन वह उत्तर नहीं दें सकीं।'

इसके बाद पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार देर शाम ट्वीट किया, 'बातें न घुमाइए, मर्द बनिए और मेरे सवालों का जवाब दीजिए।' इन्हीं दो टिप्पणियों पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया और राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Elections: राहुल गांधी ने PM पर बोला जुबानी हमला, पूछा- किस प्रकार के हिंदू हैं ‘मोदी’



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story