×

Punjab Election 2022: CM चन्नी के पत्र का गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब, कहा- सरकार कुमार विश्वास के दावों की कराएगी जांच

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर लिखा था कि पंजाब के सीएम के रूप में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने जो बयान दिया है, उस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएं, साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। पीएम हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 18 Feb 2022 10:54 PM IST (Updated on: 18 Feb 2022 10:54 PM IST)
Punjab Elections 2022
X
चरणजीत सिंह चन्नी और अमित शाह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Punjab Election 2022: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांद की थी।

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर लिखा था कि पंजाब के सीएम के रूप में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने जो बयान दिया है, उस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएं, साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। पीएम हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री चन्नी के अनुरोध का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है। इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देशके दुश्मनों के एजेंजे से अलग नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह का पत्र


पत्र में गृहमंत्री ने आगे लिखा इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वंय इस मामले को गहराई से दिखावाऊंगा।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही बयान देकर दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक कुमार विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा पेश की जा सकती है।

पीएम मोदी ने केजरीवाल पर तंज किया

कुमार विश्वास के गंभीर दावे के बाद देशभर में राजनैतिक माहौल गर्म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब रैली में कुमार विश्वास के आरोप का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के पास भारत को तोड़ने और सत्ता में आने के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने का एजेंडा तैयार है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण कहा है।

केजरीवाल ने कहा विकास की बात करने वाला आतंकादी देखा है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार कुमार विश्वास के आरोपों पर कहा की सारे भष्ट्राचार आम आमदी पार्टी को हराने और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए इक्ट्ठे हो गए हैं। केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन अचानक कविता सुनाई फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी कह दिया गया। केजरीवाल ने आगे कहा कि क्या विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है,अगर मैं आतंकवादी हूं तो शायद दुनिया को सबसे स्वीट आतंकवादी होउंगा।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story