TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Punjab Election 2022 : केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, बोले- देश की सुरक्षा मसले पर हम केंद्र सरकार के साथ, पंजाब में मिलकर करेंगे काम

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को लुधियाना (Ludhiana) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां उन्होंने बड़ा बयान दिया।

aman
Written By aman
Published on: 15 Feb 2022 1:00 PM IST (Updated on: 15 Feb 2022 1:00 PM IST)
arvind Kejriwal
X

arvind Kejriwal 

Punjab Election 2022 : आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को लुधियाना (Ludhiana) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। यहां उन्होंने बड़ा बयान दिया। केजरीवाल बोले, 'पंजाब में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। सीमा पार से पंजाब में ड्रग्स (Drugs) आता है। देश की सुरक्षा के मुद्दे पर हम केंद्र सरकार (Central Government) के साथ हैं।' केजरीवाल यहां कहते हैं, 'यदि AAP पंजाब की सत्ता में आती है, तो पंजाब सरकार राज्य में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करेगी।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'पंजाब बेहद संवेदनशील सीमावर्ती राज्य है। ड्रग्स और ड्रोन (Drugs and Drones) के प्रसार को रोकने के लिए पंजाब में एक ईमानदार सरकार की जरूरत है।'

बीजेपी-कांग्रेस पर लगाए आरोप

आप संयोजक ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर रुख भी अख्तियार रखा। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि 'प्रधानमंत्री लोकसभा में झूठ बोलते हैं। पीएम यहां (पंजाब) आकर झूठ बोलते हैं। गृह मंत्री भी गलत आरोप लगाते हैं। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) देश की आंतरिक सुरक्षा (internal security) के साथ खिलवाड़ कर रही है।' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में 'डर्टी पॉलिटिक्स' हो रही है। मैं हर पंजाबी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो हम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे। हम राष्ट्रीय, आंतरिक सुरक्षा पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं करेंगे।'

अमृतसर ईस्ट से हार रहे सिद्धू-मजीठिया

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'हमने अमृतसर ईस्ट सीट (Amritsar East seat) का सर्वे कराया है। सर्वे में नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) और मजीठिया (Majithia) चुनाव हार रहे हैं। यहां से AAP का उम्मीदवार जीत रहा है। इसका कारण है कि सिद्धू साहब यहां 5-10 साल से हैं लेकिन वे ना किसी का फोन उठाते हैं और ना किसी से मिलते हैं। उन्होंने अमृतसर में कोई काम नहीं किया।'

दो दिग्गज हार रहे

बता दें, कि अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर ईस्ट की आप प्रत्याशी के ट्वीट को रीट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'एक आम महिला इस बार दो बड़े दिग्गजों को हराएगी। हमारे सर्वे में दोनों दिग्गज हार रहे हैं। जीवन ज्योत जीत रही हैं।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story