TRENDING TAGS :
एक्शन में मान: पंजाब में अब निजी स्कूल नहीं कर सकेंगे मनमानी, आप सरकार ने लिया ये फैसला
Punjab: आप सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े निर्णय लिए हैं। सीएम भगवंत मान ने अपने पहले फैसले में निजी स्कूल के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी है।
Punjab: पंजाब में अभूतपूर्व जनादेश के साथ सत्ता संभालने वाली आम आदमी पार्टी लगातार बड़े फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के ताबड़तोड़ फैसले जमकर सुर्खियों बटोर रहे हैं। इसी कड़ी में आप सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े निर्णय लिए हैं। सीएम मान ने अपने पहले फैसले में निजी स्कूल के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं दूसरे फैसले में अब कोई स्कूल किसी पैरेंटेस को किसी खास दुकान से बच्चों के लिए किताब औऱ ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेगा। बच्चों के माता – पिता जहां से चाहें उनके लिए किताबें और ड्रेस खरीद सकती है।
विद्या को व्यापार नहीं बनने देंगे
दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी पंजाब में भी शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी बेसिक सुविधाओं को सुढृढ करने पर खासा जोर दे रही है। इसी को लेकर राज्य में पनपे शिक्षा माफिया और महंगी होती स्कूली शिक्षा को नियंत्रित करने के लिए आप सरकार ने दो अहम निर्णय लिए। राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद अब इस सत्र में होने वाले दाखिले में स्कूल फीस में बढ़ोतरी नहीं होगा। इन फैसलों को लेकर पंजाब सरकार जल्द ही एक पॉलिसी बनाकर जारी कर देगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस फैसले के महत्व को बताते हुए कहा कि पंजाब में शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि ये आम लोगों के बस के बाहर की चीज हो चुकी है। शिक्षा आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। इसलिए हमने आज फैसला लिया है कि कोई निजी स्कूल इस सत्र में फीस नहीं बढ़ा सकेगा और किसी एक दुकान से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम मनुष्य के तीसरे नेत्र विद्या को व्यापार नहीं बनने देंगे।
महंगी फीस के कारण बच्चों को स्कूल से निकालना पड़ रहा: सीएम
पंजाब सीएम ने कहा कि महंगी फीस के कारण लोगों को अपने बच्चों को स्कूल से निकालना पड़ रहा है। इससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। लिहाजा राज्य सरकार ने शिक्षा से जुड़े ये दो अहम निर्णय लिए। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी निजी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे इस सेशन में एक भी रूपया फीस के रूप में नहीं बढाएंगे और ये निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू करेंगे।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सियासी सफलता का सबसे बड़ा यूएसपी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बेसिक सुविधाओं में सुधार है। पार्टी ने दिल्ली में इसे साबित भी किया है। यही वजह है कि अब वो दिल्ली मॉडल को पंजाब की जमीं पर उतारने की कवायद में भी जुट गई है, ताकि आने वाले दिनों में इसे अन्य़ राज्यों में अपने सियासी हित के लिए प्रचारित किया जा सके।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।