×

Punjab News: कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी परनीत कौर कांग्रेस से निलंबित, पार्टी से निष्कासन की तैयारी

Punjab News: पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। परनीत कौर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पटियाला सीट से जीत हासिल की थी।

Anshuman Tiwari
Published on: 3 Feb 2023 5:10 PM IST
Punjab News
X

Punjab News (Social Media)

Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर पर आखिरकार गाज गिर ही गई। पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। परनीत कौर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पटियाला सीट से जीत हासिल की थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस से अलग राह चुनने के बाद परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे मगर पार्टी की ओर से अब जाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

परनीत कौर को कांग्रेस से निलंबित करने के साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इस नोटिस में तीन दिनों के भीतर यह बताने को कहा गया है कि उन्हें पार्टी से क्यों निष्कासित न कर दिया जाए। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें पार्टी से निष्कासित भी कर दिया जाएगा।

परनीत ने कांग्रेस से बना रखी थी दूरी

पंजाब विधानसभा के पिछले साल हुए चुनाव के समय से ही परनीत कौर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात उठती रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस से अलग होकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने के समय वे अपने पति के साथ पूरी तरह सक्रिय दिखी थीं। उन्होंने कांग्रेस के चुनाव प्रचार से भी पूरी तरह दूरी बनाए रखी थी। यही कारण है कि उनके सियासी भविष्य को लेकर पंजाब में काफी दिनों से अटकलें लगाई जाती रही हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव के समय उन्हें भाजपा की बैठक में भी देखा गया था। इस दौरान भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी मगर उस समय पार्टी नेतृत्व की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। जानकारों का मानना है कि अपनी सांसद ही बचाने के लिए परनीत कौर ने अभी तक कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है। पार्टी नेतृत्व की ओर से अब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है। पार्टी सूत्रों का मानना है कि जल्द ही उनके पार्टी से निष्कासन की तैयारी है।

ये भी पढ़े- पंजाब में अकाली दल-बसपा में फिर गठबंधन, लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला, मायावती ने किया ऐलान

पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

पार्टी महासचिव तारिक अनवर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने परनीत कौर के खिलाफ शिकायत की थी। पार्टी नेतृत्व के पास कई और नेताओं की ओर से भी शिकायत पहुंची थी। इन शिकायतों के आधार पर कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रही हैं और भाजपा की मदद करने में जुटी हुई हैं। उनके पार्टी विरोधी रवैए को देखते हुए ही पार्टी नेतृत्व ने यह कदम उठाया है।

पिछले साल भाजपा में शामिल हुए थे कैप्टन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। पंजाब लोक कांग्रेस ने भाजपा के साथ गठबंधन करते हुए पिछला लोकसभा विधानसभा चुनाव लड़ा था। पिछले साल कैप्टन ने भाजपा का दामन थामने के साथ ही अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया था। कांग्रेस के टिकट पर जीतने के बावजूद परनीत कौर हर मोर्चे पर अपने पति कैप्टन के साथ रही हैं। इसी कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग लंबे समय से की जाती रही है। अब जाकर कांग्रेस नेतृत्व की ओर से परनीत कौर को पार्टी से निलंबित किए जाने का कदम उठाया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story