×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Punjab Free Bijali: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया फ्री बिजली का ऐलान, जानिए किन राज्यों में ऐसा प्रावधान

Punjab Latest News: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने चुनावी वादे को पूरा करते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 16 April 2022 8:56 AM IST
Bhagwant Mann
X

भगवंत मान (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Free Electricity in Punjab : पंजाब विधानसभा चुनाव के सबसे बड़े वादे को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने पंजाब में पूरा करने का ऐलान कर दिया है। शनिवार को भगवंत मान सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया कि 1 जुलाई से पंजाब के हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

बता दें बीते शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा था कि जल्दी ही उनकी सरकार पंजाब के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी देने वाली है। उनके इस बयान के बाद से ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि पंजाब सरकार जल्द ही पंजाब में उपभोक्ताओं के लिए बिजली मुफ्त करने वाली है।

चुनाव में आपने किया था वादा

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कुछ सबसे बड़े वादों में से फ्री बिजली का वादा एक था। आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव में हर वक्त यह बात जरूर कही जा रही थी कि दिल्ली के तर्ज पर ही पंजाब का विकास होगा और दिल्ली की तरह ही पंजाब के लोगों को भी बिजली मुफ्त में दी जाएगी। जिसके बाद आज पंजाब सरकार की ओर से किया ऐलान भी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह ने मुफ्त बिजली के मुद्दे पर कहा था कि पंजाब सरकार जल्द ही घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देगी, इसके लिए ब्लूप्रिंट भी तैयार किया जा चुका है और जल्द ही यह ऐलान भी किया जाएगा कि पंजाब के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

इन राज्यों में पहले से है मुफ्त बिजली का प्रावधान

बता दे पंजाब के अलावा दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए कुछ यूनिक मुफ्त देती है। इसके अलावा कर्नाटक में भी करीब 29 लाख किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दिया जाता है। वहीं आंध्र प्रदेश में करीबन 17 लाख किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दिया जाता है। इन सबके अलावा तमिलनाडु और तेलंगाना में भी 20 लाख के करीब किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दिया जाता है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story