×

Punjab Politics: आप सरकार में मंत्रियों के बीच बंटे विभाग, CM मान ने अपने पास रखे दो अहम विभाग

Punjab Politics: पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आप की सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम मान ने दो अहम मंत्रालय रखे हैं।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 21 March 2022 6:08 PM IST
Punjab Politics: आप सरकार में मंत्रियों के बीच बंटे विभाग, CM मान ने अपने पास रखे दो अहम विभाग
X

राघव चड्ढा संग भगवंत मान (फोटो साभार- ट्विटर) 

Punjab Politics: पंजाब में उम्मीदों की लहर पर प्रचंड जनादेश के साथ सत्ता में आई आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने दो सबसे अहम मंत्रालय अपने पास रखे हैं। पंजाब सीएम ने गृह मंत्रालय (Home Ministry) और आबकारी विभाग (Excise Department) अपने पास रखा है। वहीं, कर्ज के बोझ तले दबे पंजाब में आर्थिक चुनौतियों को पार पाते हुए आप सरकार की लोक लुभावन ऐलानों को पूरा करने की जिम्मेदारी हरपाल चीमा (Harpal Singh Cheema) के पास होगी। उन्हें वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) सौंपा गया है।

पंजाब की लचर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer)) को दी गई है। उन्हें शिक्षा विभाग (Education Department) सौंपा गया है। हरजोत बैंस (Harjot Singh Bains) को कानून और पर्यटन विभाग का जिम्मा दिया गया है। इसी प्रकार हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को बिजली मंत्रालय, लालचंद कटारूचक्क को फूड एवं सिविल सप्लाई और लालजीत भुल्लर को ट्रांसपोर्ट मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा पंजाब की नई आप सरकार में एकमात्र महिला कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर (Baljeet Kaur) को सामाजिक और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।

(फोटो साभार- ट्विटर)

सात मंत्री पद अभी भी रिक्त

वहीं, ब्रह्मशंकर जिंपा को वाटर सप्लाई और कुदरती आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया है। डॉ विजय सिंगला को स्वास्थ्य विभाग और कुलपीप धालीवाल को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री बनाया गया है। मंत्रियों को साथ में कुछ और विभाग भी दिए गए हैं। इस बारे में सरकार की तरफ से अभी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। इसके अलावा पंजाब में अभी मंत्री पद के सात पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरे जाने हैं। ऐसे में सबकी नजरें टिकी हैं कि विशाल बहुमत वाली इस सरकार में किस विधायक को मंत्री पद का सौभाग्य प्राप्त होता है।

बता दें कि पंजाब की 117 सीटों में से 92 सीटें हासिल कर आप ने इतिहास रच दिया था। आप की आंधी में पंजाब की राजनीति के कई दिग्गज धाराशायी हो गए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story