×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moose Wala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड के तार अब महाराष्ट्र से जुड़े, पुलिस को इस कुख्यात गैंगस्टर पर शक

Moose Wala Murder Case: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पुलिस की ताजा जांच में अब मुंबई के कुख्यात गैंग्सटर अरूण गवली की गैंग का नाम सामने आया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 7 Jun 2022 7:00 PM IST (Updated on: 7 Jun 2022 7:44 PM IST)
Musewala murder case now linked to Maharashtra, police suspect this infamous gangster
X

सिद्धू मूसेवाला -गैंगस्टर अरूण गवली: Photo - Social Media

Chandigarh: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala murder case) की जांच कर रही पंजाब पुलिस (Punjab Police) रोज नए और चौंकाने वाले खुलासा कर रही है। पुलिस की ताजा जांच में अब मुंबई के कुख्यात गैंग्सटर अरूण गवली की गैंग का नाम सामने आया है। दरअसल मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटरों में एक शख्स वो भी है जो अरूण गवली के गैंग का गुर्गा है। पंजाब पुलिस ने इसे लेकर महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) से इनपुट शेयर किया है ।

बता दें कि पंजाब पुलिस ने मूसेवाला को गोली मारने वाले जिन आठ शूटरों की पहचान की है, उनमें संतोष जाधव भी है। जाधव पुणे का रहने वाला है और गैग्स्टर अरूण गवली के गैंग का बताया जा रहा है।

पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से मदद मांगी है। जानकारी के मुताबिक, पुणे पुलिस ने संतोष जाधव की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जाधव को मुंबई से पंजाब खासतौर पर इसी के लिए बुलाया गया था। उसके साथ महाराष्ट्र का सौरभ महाकाल भी आया था। महाकाल भी उन आठ शूटरों में शुमार है, जिसकी शिनाख्त पंजाब पुलिस ने की है।

इन 8 शूटरों पर शक

पंजाब पुलिस को मूसेवाला हत्याकांड में 4 राज्यों के 8 शूटरों पर शक है। इनमं पंजाब के तरनतारण से जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत मन्नू,पंजाब के बठिंडा का हरकमल सिंह रानू, हरियाणा के सोनीपत का प्रियवर्त फौजी और मनप्रीत भोलू, राजस्थान के सीकर का सुभाष बानूड़ा और महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला संतोष जाधव और सौरव महाकाल का नाम शामिल है। पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, राजस्थान पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए रणनीति बना रही है और छापेमारी कर रही है।

गैंगस्टर अरूण गवली: Photo - Social Media

कौन है कुख्यात गैंगस्टर अरूण गवली (Who is Arun Gawli)

मुंबई में जुर्म की दुनिया का एक जाना–माना चेहरा है अरूण गवली उर्फ डैडी। 90 के दशक में गवली की मुंबई में तूती बोलती थी। गैंग्सटर अरूण गवली की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से छत्तीस का आंकड़ा था। वह कई दाऊद को मारने की असफल कोशिश भी कर चुका है। कहा तो ये भी जाता है कि दाऊद ने गवली के कारण ही मुंबई छोड़ विदेश शिफ्ट होने का फैसला लिया था। गैंग्सटर अरूण गवली नेतागिरी में भी हाथ आजमा चुका है। वह 2004 में मुंबई के चिंचपोकली से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुका है। फिलहाल वह महाराष्ट्र की जेल में बंद है।

बता दें कि मूसेवाला की हत्या 29 मई की शाम को कर दी गई थी। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली है। ऐसे में गवली गैंग का नाम सामने आने से यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं हत्याकांड में बिश्नोई के साथ लवली गैंग भी शामिल तो नहीं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story