TRENDING TAGS :
PM Security Breach: पीएम सुरक्षा चूक 'छोटी बात', चन्नी के बयान ने किया सभी को हैरान
PM Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी सफाई में कहा है कि छोटी सी बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था।
PM Security Breach: बीते दिन पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में अब पंजाब सरकार और पुलिस लगातार बुरा फंसती जा रही है। ऐसे में आज इस मामले पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात भी की है। इसके बाद अब इस मामले में पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का काफी हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी सफाई में कहा है कि छोटी सी बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था।
पंजाब सीएम चन्नी के बयान
इस बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा का विवाद खड़ा करके बीजेपी की रैली की नाकामी से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है।
आगे सीएम चन्नी ने बताया कि अंतिम समय में पीएम के कार्यक्रम में बदलाव हुआ था। पंजाब सीएम चन्नी ने कहा कि पीएम के हुसैनीवाला जाने का कार्यक्रम नहीं था। फिर इसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है।
पीएम मोदी की रैली पर उल्टा सवाल करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि पीएम की रैली में भीड़ नहीं तो मेरी क्या गलती। इस मामले पर बात करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से बात करने का अनुरोध किया है।
सीएम चन्नी ने पीएम मोदी की जान पर खतरा होने की बात पर कहा कि पीएम की जान को कोई खतरा नहीं था, उनकी लम्बी उम्र की दुआ करता हूं।
मुख्ममंत्री साफ कर रहे अपना पलड़ा
ऐसे में राज्य मुख्यमंत्री की बयानबाजी से साफ जाहिर होता है कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ध्यान हटाकर सीएम का ध्यान रैली और चुनावों पर था। साथ ही सीएम चन्नी ने प्रशासन और पुलिस की गलत न बताते हुए पीएम के कार्यक्रम को ही इस घटना का जिम्मेदार बताया है।
इससे पहले भी बुधवार को पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब पुलिस का बचाव किया था। जिस पर उनका कहना था कि पंजाब पुलिस अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैद थी और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किए जाने से सारी दिक्कतें पैदा हुईं।
जबकि भाजपा की तरफ से लगातार यह सवाल उठाया जा रहा है कि आखिरकार प्रदर्शनकारी किसानों को प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी किसने दी। जिसके बाद इस बीच किसान संघ के एक नेता के बयान ने पंजाब की चन्नी सरकार और पंजाब पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
जिसमें नेता ने दावा किया है कि फिरोजपुर के एसएसपी ने खुद उन्हें प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी दी थी। किसान संघ के नेता के बयान के बाद भाजपा के आरोपों को और बल मिला है।