TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Security Lapses: पीएम सुरक्षा में गड़बड़ी की जानकारी चन्नी ने प्रियंका को दी, भाजपा ने जताया कड़ा एतराज

PM Security Lapses: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुए चूक के बारे में जानकारी दी जिसके बाद बीजेपी मुख्यमंत्री चन्नी पर हमलावर हो गयी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 9 Jan 2022 5:21 PM IST
Priyanka Gandhi Vadra
X

प्रियंका गांधी वाड्रा (photo : social media ) 

Pm security lapses: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) में 5 जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा (PM Security)में हुई चूक का मामला दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुए चूक के बारे में जानकारी दी जिसके बाद बीजेपी मुख्यमंत्री चन्नी पर हमलावर हो गयी।

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला करते हुए सवाल किया कि प्रियंका गांधी वाड्रा को किस हैसियत से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक की जानकारी दी गई।

गौरव भाटिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि "श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी आपने भारतीय संविधान के तहत गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा को किस ओहदे के तहत जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का उल्लंघन एक गंभीर चूक है इसमें संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां शामिल है।"

कांग्रेस पर हमला बोला

इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल किया कि एक मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के बारे में प्रियंका गांधी वाड्रा को क्यों बताया? पात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा "मौजूदा मुख्यमंत्री ने प्रियंका वाड्रा को प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जानकारी क्यों दी प्रियंका के पास कौन सा संवैधानिक पद है? प्रधानमंत्री की सुरक्षा के बारे में उन्हें क्यों रखा जाए?"

प्रधानमंत्री के यात्रा के दौरान कोई खतरा नहीं था

बता दें, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि प्रधानमंत्री के यात्रा के दौरान कोई खतरा नहीं था प्रधानमंत्री के काफिले के 1 किलोमीटर के दायरे में कोई भी प्रदर्शनकारी नहीं था।

प्रधानमंत्री मोदी 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली करने वाले थे मौसम खराब होने के कारण वह हवाई मार्ग की जगह सड़क मार्ग से रैली स्थल तक जाने वाले थे लेकिन तभी एक विरोध प्रदर्शन के कारण उन्हें रास्ते एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक रुकना पड़ा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे थे प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी।

रिपोर्ट -बिश्वजीत कुमार



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story