TRENDING TAGS :
पंजाब शपथ ग्रहण समारोह: भगत सिंह के गाँव से नई सरकार की होगी शुरुआत, भगवंत मान बनेंगे मुख्यमंत्री
Punjab: आज आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।
Punjab: आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान बुधवार को पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री (25th Chief Minister of Punjab) के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में राज्य विधानसभा की कुल 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
पंजाब के नए मुख्यमंत्री (25th Chief Minister of Punjab) का शपथ ग्रहण समारोह शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में आयोजित हो रहा है। इस मौके पर शपथ ग्रहण से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंच गए हैं।
प्रत्येक नागरिक को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता
भगवंत मान के इस शपथ ग्रहण समारोह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पार्टी नेता राघव चड्ढा समेत अन्य तमाम नामचीन लोगों के उपस्थिति होने के पूर्ण आसार हैं। भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में आयोजित हो रहे इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांव की 6 एकड़ जमीन पर पंडाल सजाया है तथा करीब 2 लाख आम लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने की आशंका लगाई जा रही है।
भगवंत मान ने इस अवसर पर संदेश जारी करते हुए पंजाब के प्रत्येक नागरिक को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि-"यह आप सभी का ग्रहण है क्योंकि आज से राज्य की प्रत्येक जनता पंजाब की मुख्यमंत्री है। हम सब एक साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।"
मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण के कार्यक्रम बुधवार 11:30 बजे शुरू किया जाएगा। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित आप नेता भगवंत मान को सीएम पद की शपथ दिलाएंगे।