TRENDING TAGS :
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में अकाली दल और BSP ने किया गठबंधन, सीटों का बंटवारा भी फाइनल
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुखबीर सिंह बादल की शिरोमणि अकाली दल (SAD) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच चुनावी गठबंधन हो गया।
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की शिरोमणि अकाली दल (SAD) और मायावती (Mayawati) की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच आज शनिवार को चुनावी गठबंधन हो गया।
आज इसका विधिवत ऐलान किया गया है। बता दें कि पंजाब में हुए पिछले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections) में अकाली दल और भाजपा (BJP) के बीच गठबंधन था। गठबंधन का ऐलान कर अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने गठबंधन किया है और 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की 117 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) शेष 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गठबंधन का ऐलान करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने इसे पंजाब की राजनीति (Punjab Politics) का एक नया दिन बताया। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। पंजाब की राजनीति का बड़ा टर्न है। इस दौरान बसपा (BSP) के जेनरल सेक्रेट्री सतिश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) भी मौजूद थे।
इन सीटों पर लड़ेगी बसपा
इस विधानसभा चुनाव में पंजाब में बसपा जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें जालंधर, करतारपुर साहिब, जालंधर-पश्चिम, जालंधर-उत्तर, फगवाड़ा, होशियारपुर अर्बन, दसूया, रूपनगर जिले में चमकौर साहिब, बस्सी पठाना, पठानकोट में सुजानपुर, मोहाली, अमृतसर उत्तर और अमृतसर सेंट्रल शामिल हैं।
आपको बता दें कि शिअद यानी अकाली दल ने पहले भाजपा के साथ गठजोड़ किया था और बादल के नेतृत्व वाली पार्टी ने पिछले साल कृषि कानूनों के मुद्दे पर एनडीए से अलग रास्ता अपना लिया था। अकाली दल के साथ गठबंधन के तहत भाजपा 23 सीटों पर चुनाव लड़ती थी।