×

Punjab :पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने लिया एक्शन, कैप्टन के खास लोगों को हटाया

Punjab : मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नियुक्त किए गए 13 अफसरों को हटा दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 23 Sep 2021 3:11 AM GMT (Updated on: 23 Sep 2021 3:12 AM GMT)
पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने लिया एक्शन
X

मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो - सोशल मीडिया) 

Punjab : पंजाब में बने नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अब एक्शन में आ गए हैं। चन्नी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) द्वारा नियुक्त किए गए अफसरों की छटनी शुरू हो गई है। बुधवार को नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के निर्देश पर 13 ओएसडी हटा दिए गए हैं।

आपको बता दें कि चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने एक्शन को तेज कर दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जो पद नियुक्त हुए थे उनकी छटनी कर रहे हैं। इस छटनी में 13 ओएसडी (13 OSD) को हटाने का निर्देश दिया है। आइए जानते हैं इन हटाए गए 13 ओएसडी के नाम।


हटाए गए 13 ओएसडी की लिस्ट

इन हटाए गए अफसरों के नाम इस प्रकार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह स्थान पर तैनात ओएसडी एमपी सिंह, बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी राजेंद्र सिंह बाठ, कर्मवीर सिंह, मेजर अमरदीप सिंह, अमृतसर में मुख्यमंत्री के ओएसडी तैनात संदीप, ओएसडी पॉलिटिकल गुरमेहर सिंह, ओएसडी जगदीप सिंह, ओएसडी अंकित बंसल, ओएसडी गुरप्रीत सोनी देसी, ओएसडी अमर प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में तैनात ओएसडी नरिंदर भांमरी को इनके पद से हटाया गया है।



मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

आपको बता दें कि चिन्नी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन के कार्यकाल में कई अधिकारियों ने अपना खुद ही इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, भरत इंद्र सिंह चाहल, रवीन ठुकराल, टीएस शेरगिल, कैप्टन संदीप संधू और खुदी राम शामिल हैं। पंजाब में अब चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की सरकार बन गई है। पंजाब के नए सीएम ने अपना पद संभालते हुए पहले ही दिन पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former CM Capt Amarinder Singh) के खास लोगों को उनके पद से हटा दिया है।


Shraddha

Shraddha

Next Story